मुंबई में आसमान से बरसी आफत मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दी भारी बारिश की चेतावनी

Mumbai monsoon: मौसम विभाग के डायरेक्टर जयंत सरकार ने बताया कि आने वाले 24 घंटों के लिए मुम्बई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. ंअगले 5 दिनों तक मुंबई और पूरे कोंकण इलाके में अच्छी बारिश होगी. इस मानसून मुंबई में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं.

मुंबई में आसमान से बरसी आफत मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दी भारी बारिश की चेतावनी
मुंबईः मानसून मुंबई पर खासा मेहरबान हो गया है. गुरुवार को सीजन की पहली अच्छी बारिश हुई. इस दौरान कई जगह जलभराव हुआ और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने 1 और 2 जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के डायरेक्टर जयंत सरकार ने बताया कि आने वाले 24 घंटों के लिए मुम्बई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ इलाकों में बेहद तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों से अपील है कि जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों तक मुंबई और कोंकण में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. मुंबई और पूरे कोंकण रीजन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि पूरे मानसून के दौरान मुंबई में बहुत अच्छी बारिश होने के पूरे संकेत हैं. इसके कई सारे कारण हैं. मुम्बई में बारिश के लिए स्थिति अनुकूल है. मानसून के इस सीजन में गुरुवार को पहली बार मुंबई में अच्छी बारिश हुई. पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 180 मिमी बारिश हुई है. इंसमें में सांताक्रुज इलाके में जबरदस्त बारिश पड़ी. बीएमसी के अनुसार, 30 जून को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे के बीच मुंबई शहर में सबसे अधिक 119 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. उसके पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में क्रमशः 78.69 मिमी और 58.40 मिमी बरसात हुई. लगातार बारिश के कारण राजधानी मुंबई के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. 12 मार्गों पर बसों को डायवर्ट करना पड़ा. हालांकि उपनगरीय ट्रेनें सामान्य रूप से चलीं. कुछ जगह 15 मिनट तक की देरी की शिकायत की गई. बारिश की वजह से दो जगहों पर कालबा देवी और सायन में इमारतें ढह गईं. अधिकारियों ने बताया कि इन हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ और वहां रहने वालों को सुरक्षित निकाल लिया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Maharashtra, Mumbai, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 15:43 IST