छोटा बच्चा समझने की न करना भूल दो मिनट में कर देगा चित! ताइक्वांडो का है चैंप

Taekwondo Champion Abhishek Kumar: अभिषेक कुमार ने बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से ताइक्वांडो के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इस दौरान उन्होंने 10 से अधिक मेडल्स जीते हैं. इनमें से 7 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्राउन मेडल शामिल हैं. अभिषेक का सपना है कि वे नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करें और ताइक्वांडो में अपना भविष्य बनाएं.

छोटा बच्चा समझने की न करना भूल दो मिनट में कर देगा चित! ताइक्वांडो का है चैंप
मुरादाबाद /पीयूष शर्मा: ताइक्वांडो एक प्राचीन मार्शल आर्ट है, जिसका आनंद दुनिया भर के लोग बच्चे हों या बड़े हर उम्र में लेते हैं. यह न केवल शारीरिक रूप से सक्रिय रहने का एक शानदार तरीका है. बल्कि अनुशासन, सम्मान और आत्मविश्वास को भी विकसित करता है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी एक बच्चा अभिषेक कुमार ताइक्वांडो में अपनी मेहनत और समर्पण से सफलता के शिखर तक पहुंचने का सपना देख रहा है. और नेशनल में गोल्ड मेडल हासिल करना चाहता है. अभिषेक कुमार ने बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से ताइक्वांडो के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इस दौरान उन्होंने 10 से अधिक मेडल्स जीते हैं. इनमें से 7 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्राउन मेडल शामिल हैं. अभिषेक का सपना है कि वे नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करें और ताइक्वांडो में अपना भविष्य बनाएं. यह भी पढ़ें- पथरी के लिए काल है मुफ्त में मिलने वाला ये मामूली पत्ता, जानिए कैसे करें सेवन? नेशनल में गोल्ड जीतने का सपना अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच सुमित और अपने परिजनों को दिया, जिन्होंने उन्हें लगातार समर्थन और प्रेरणा दी. कोच सुमित की मेहनत और उनकी ट्रेनिंग ने अभिषेक को इस मुकाम तक पहुंचाया है. अभिषेक को विश्वास है कि वे एक दिन अपनी मंजिल जरूर हासिल करेंगे. Tags: Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 15:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed