नीलगाय के बच्चे को जिंदा निगल गया यह जानवर वन विभाग ने किया रेस्क्यू
नीलगाय के बच्चे को जिंदा निगल गया यह जानवर वन विभाग ने किया रेस्क्यू
Animal Rescue: यूपी के बस्ती में एक विशालकाय अजगर ने गांव के खेत में पहुंच गया. जहां नीलगाय के एक बच्चे को निगल लिया. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.
बस्ती: यूपी के बस्ती जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां विकास खंड बहादुरपुर में पाल्हा गांव है. यहां गांव के समीप एक खेत में अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगल रहा था. वहीं, अपने खेतों की रखवाली करने पहुंचे किसान राममिलन यादव ने देखा तो अजगर नीलगाय के बच्चे को निगल रहा था. उनकी आवाज सुनने के बाद खेत में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी.
अजगर देख ग्रामीण हुए हैरान
किसान राममिलन यादव ने बताया कि उन्होंने खेत में नजदीक जाकर देखा तो विशालकाय अजगर नीलगाय के बच्चे को निगल रहा था. यह दृश्य देखकर वह घबरा गए. इसके बाद उन्होंने गांव पहुंचकर तुरंत मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी.
मौके पर जुटे ग्रामीण
जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए. वहीं, सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गया. किसान ने बताया कि ग्रामीणों के पहुंचने से पहले अजगह नीलगाय के बच्चे को निगल चुका था.
वन अधिकारी ने दी जानकारी
वहीं, डीएफओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि एक विशालकाय अजगर एक नीलगाय के बच्चे को बस्ती-गनेशपुर मार्ग पर निगल लिया था. जानकारी होने पर वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई. जहां टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
Tags: Basti news, Local18, Python Viral Video, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 14:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed