लोकसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक 52% से अधिक मतदान
लोकसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक 52% से अधिक मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 52.64 प्रतिशत मतदान हो चुका है. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे संपन्न हुआ.
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी. दोपहर तक लोग छाता लेकर धूप से बचते हुए कतार में लगते नजर आये.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक अलीगढ़ में 54.36 प्रतिशत, अमरोहा में 61.89 फीसद, बागपत में 52.74 फीसद, बुलंदशहर में 54.34 फीसद, गौतमबुद्धनगर में 51.66 फीसद, गाजियाबाद में 48.21 फीसद, मथुरा में 46.96 फीसद और मेरठ में 54.62 फीसद मतदान हो चुका है.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने बताया कि द्वितीय चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी हैं, जिनमें 81 पुरुष तथा 10 महिलाएं हैं.
रिनवा ने बताया कि संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में तथा सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं.
प्रमुख उम्मीदवार
दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में ‘‘रामायण’’ धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभा चुके भाजपा के अरुण गोविल (मेरठ), अभिनेत्री हेमा मालिनी (मथुरा), पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा (गौतमबुद्ध नगर) और अतुल गर्ग (गाजियाबाद) शामिल हैं.
इनके अलावा इनमें कांग्रेस के दानिश अली (अमरोहा), राष्ट्रीय लोक दल के राजकुमार सांगवान (बागपत) और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व सांसद बिजेन्द्र सिंह (अलीगढ़) का नाम भी शामिल है.
इन सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग), विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला होने की उम्मीद है.
मथुरा से हेमा मालिनी मैदान में
मथुरा में भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने पत्रकारों से कहा ”मोदी जी, योगी जी और अमित शाह जी, इन तीनों ने देश के लिए बहुत अच्छा कार्य किया है. वे हमारे साथ हैं और हम जीत रहे हैं, कोई समस्या नहीं है.” हेमा मालिनी ने कहा, ‘अगर विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों ने मथुरा के लिए थोड़ा भी काम किया होता तो मैं मथुरा से सांसद नहीं होती.’
रालोद के प्रमुख व सांसद जयंत चौधरी ने अपनी पत्नी चारू चौधरी के साथ मथुरा में एक बूथ पर अपना वोट दिया. जयंत चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘लोग पिछले दस वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से प्रभावित हैं और यही कारण है कि भाजपा को बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है.’
वोट का बहिष्कार
मथुरा में करीब एक दर्जन गांवों के मतदाता अपनी बुनियादी समस्याओं के प्रति जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए मतदान का बहिष्कार किये लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के आश्वासन के बाद अधिकांश जगह मतदान शुरू हो गया.
जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि ‘ग्रामीणों को इस आश्वासन के साथ वोट डालने के लिए राजी किया जा रहा है कि उनकी समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.’ मथुरा जिले के माट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने कहा, “माट विधानसभा क्षेत्र में मतदान का बहिष्कार करने वाले आठ गांवों में से सात में मतदान शुरू हो गया है.”
गांव इरौली जुन्नारदार में शाम करीब चार बजे तक बहिष्कार जारी रहा. विधायक चौधरी ने कहा, ‘मैं ग्रामीणों को बहिष्कार हटाने के लिए मनाने जा रहा हूं! उनकी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा.’ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ग्रामीणों को उनकी समस्या पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि छाता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवपुरा गांव में मतदान फिर से शुरू हो गया है.
उप जिलाधिकारी (एसडीएम) गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव ने दावा किया कि कन्हई और बंदपुरा गांवों में करीब चार-पांच घंटे तक बहिष्कार किया गया लेकिन मतदान प्रशासन के समझाने के बाद फिर से शुरू हुआ.
यही हाल, इसी क्षेत्र के कोन्हई व डिरावली गांव का था. वहां सुबह केवल आठ वोट पड़े थे जबकि डिरावली में तो केवल एक मतदाता ने ही वोट डाला था. इसी प्रकार मुखराई गांव के लोगों ने तो उन्हें मनाए जाने से पूर्व एक भी वोट नहीं डाला था.
देर से मतदान
बुलंदशहर के पहासू विकास क्षेत्र के छोटाबास गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पूर्वाह्न लगभग 11 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका था. गांव में एक रास्ते के निर्माण की मांग को लेकर गांव वालों ने मतदान नहीं किया, लेकिन मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद मतदान शुरू हो गया.
शिकारपुर की उप जिलाधिकारी प्रियंका गोयल ने बताया कि गांव वालों की शिकायत के निस्तारण का आश्वासन देने के बाद वे मतदान के लिए तैयार हो गये. पहासू कस्बे के एक इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथ पर युवती ने शादी के जोड़े में अपना मत डाला. पहासू से अपनी ससुराल जाने से पहले दीप्ति शर्मा ने मतदान किया. शर्मा ने बताया उन्होंने शिक्षा,रोजगार और बेटियों की सुरक्षा के लिए अपना मत डाला है.
गाजियाबाद में केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने सुबह वोट डाला. गाजियाबाद के मौजूदा भाजपा सांसद सिंह ने इस बार चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी और उनकी जगह पार्टी ने राज्य सरकार के पूर्व मंत्री अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा ‘‘मोदी जी ने 400 पार का लक्ष्य दिया है और मुझे भरोसा है कि यह लक्ष्य पूरा होगा.’’
गाजियाबाद से डॉली शर्मा उम्मीदवार
गाजियाबाद की कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि उन्हें गाजियाबाद की जनता का बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है और वह भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगी. अलीगढ़ में मतदान करने के बाद सपा प्रत्याशी बिजेन्द्र सिंह ने पत्रकारों से कहा ”देश संविधान से चलता है, भावनाओं से नहीं. आज देश में जो मतदान हो रहा है वह संविधान और सच को बचाने के लिए हो रहा है. इसलिए मुझे भरोसा है कि इस बार भाजपा हारेगी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ जीतेगा.”
अमरोहा में कांग्रेस उम्मीदवार सांसद दानिश अली ने दावा किया कि चुनाव में एकतरफा माहौल है और भाजपा बहुत पीछे रहेगी. मेरठ में वोट डालने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं समेत मतदाताओं की कतारें लगी रहीं. उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस विभिन्न हिस्सों में कड़ी निगरानी रख रहे हैं.
बागपत में अच्छी वोटिंग
बागपत में वरिष्ठ मतदाता अपने परिवार के सदस्यों और सुरक्षा कर्मियों की मदद से मतदान करते दिखे और कई लोग अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद कैमरे के सामने उत्साहपूर्वक तस्वीरें खिंचवाते दिखे. बागपत में प्रशासन ने जैन इंटर कॉलेज में एक मॉडल मतदान केंद्र स्थापित किया है जो न केवल मतदाताओं बल्कि उनके छोटे बच्चों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बच्चों को बाहर लगे झूलों का आनंद लेते देखा जा सकता है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए 6,841 निरीक्षक और उप-निरीक्षक, 39,642 मुख्य आरक्षी व आरक्षी तथा 28,784 होमगार्ड के अलावा प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की 60 कंपनियां और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 239 कंपनियां तैनात की गयी हैं.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 18:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed