यहां अनोखे अंदाज में सजाया गया पुल क्रिकेट इतिहास की लगाई गई हैं तस्वीरें
यहां अनोखे अंदाज में सजाया गया पुल क्रिकेट इतिहास की लगाई गई हैं तस्वीरें
Moradabad Loco Shed Bridge: मुरादाबाद शहर अब पीतल की नगरी से ही नहीं जाना जाएगा. यह शहर अब स्वच्छ सुंदर पार्कों और साफ सुथरी सड़कों के लिए भी प्रदेश में जाना जाएगा. इसके लिए नगर निगम द्वारा लोको शेड पुल को क्रिकेट थीम पर सजाया है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद जिला यूं तो पीतल नगरी के नाम से दुनिया भर में मशहूर है. यहां दुनिया भर के लोग पीतल के सुंदर-सुंदर उत्पादों को देखने और खरीदने भी पहुंचते हैं, लेकिन अब मुरादाबाद की पहचान सिर्फ मुरादाबादी पीतल ही नहीं रही. बल्कि मुरादाबाद के साफ स्वच्छ पार्कों, साफ स्वच्छ सड़कों से भी होती है.
दरअसल, मुरादाबाद नगर निगम के स्मार्ट सिटी में चयनित होने के बाद नगर क्षेत्र में तमाम ऐसे कार्य हो रहे हैं, जो इन इन दिनों लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. जिन्हे लोग दूर-दूर से देखने पहुंच रहे हैं. इन्हीं कार्यों में से एक अनोखी थीम पर सजा पुल है.
अनोखी थीम पर सजा पुल
मुरादाबाद का लोको शेड पुल जिसे नगर निगम ने क्रिकेट थीम पर सजाया और संवारा है. नगर निगम ने इसके लिए बकायदा 24 पैनल लगाकर भारतीय क्रिकेट टीम की 75 साल की उपलब्धियों को दर्शाया है. इतना ही नहीं इसमें ऐतिहासिक मैचों की झलकियोंं की तस्वीरें भी लगाई गई हैं.
पुल को लेकर नगर आयुक्त ने बताया
वहीं, मुरादाबाद के नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का कहना है कि लोको शेड पुल पर भारतीय क्रिकेट टीम की 75 साल की उपलब्धियों को दर्शाने का उद्देश्य खेलों को बढ़ाना देना है. अब हमारा लोको पुल खेल पुल के नाम से जाना जाएगा. पुल पर हमने 24 पैनल लगाकर 1983 के वर्ल्ड कप से लेकर इसी वर्ष भारतीय टीम के द्वारा जीते गए टी-20 वर्ल्ड कप तक की तस्वीरें दर्शायी हैं.
क्रिकेट प्रेमियों को दी सौगात
मुरादाबाद नगर निगम और स्मार्ट सिटी सिटी द्वारा भारत के T-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह क्रिकेट प्रेमियों को एक सौगात दी गई है. पुल का आधा भाग ओलंपिक पदक विजेताओं को समर्पित किया जाएगा. इस खेल पुल के बनने से हमारे युवा जीत के प्रति प्रेरित होंगे.
Tags: Local18, Moradabad Police, Smart City ProjectFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 10:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed