कानपुर: PM मोदी का रोड शो आज ये रास्ते रहेंगे बंद चेक कर लें एडवाइजरी

पीएम मोदी चार मई को कानपुर दौरे पर आएंगे और गुमटी गुरुद्वारा से फजलगंज तक रोड शो करेंगे. उनके रोड शो को लेकर तैयारियां की जा रही है.

कानपुर: PM मोदी का रोड शो आज ये रास्ते रहेंगे बंद चेक कर लें एडवाइजरी
अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: लोकसभा चुनाव के तहत कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड शो करने के लिए आ रहे हैं. इस दौरान 4 मई को कानपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. अगर आप शनिवार को कानपुर में किसी काम से निकल रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें. इन रास्तों पर अगर आप जाएंगे तो आपका निकलना मुश्किल हो जाएगा. पीएम मोदी चार मई को कानपुर दौरे पर आएंगे और गुमटी गुरुद्वारा से फजलगंज तक रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर जीटी रोड को पूरी तरीके से डायवर्ट कर दिया गया है. इस रोड पर वाहनों पर पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी गई है. कोई भी वहां से कल्याणपुर तक नहीं जा पाएगा. यह रूट पूरी तरीके से खाली कर दिया गया है. इस रूट पर कोई भी वाहन नहीं चलेगा. इसके साथ ही जिस रोड पर रोड शो होना है उस रूट पर 250 मकान आते हैं. उन सब मकान पर भी पूरी तरीके से पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. उस पूरी सड़क को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. इसके साथ ही कानपुर के विजयनगर के आगे भी वाहनों का जाने पर पूरी तरीके से पाबंदी रहेगी. कालपी रोड को भी पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. कोई भी भारी वाहन रात 12:00 के बाद से नहीं जाएगा और हल्के वाहन दोपहर के बाद से पूरी तरीके से रोक दिए जाएंगे. 4 घंटे तक बंद रहेगी रेलवे सेवा प्रधानमंत्री का रोड शो जिस रूट पर तय किया गया है उस रूट में रेलवे क्रॉसिंग भी पड़ती है. आपको बता दें यह रेलवे क्रॉसिंग कानपुर की सबसे बड़ी समस्या है. इस वजह से रोजाना लाखों लोग जाम में फंसते हैं. कानपुर में चुनाव का मुद्दा भी या रेलवे क्रॉसिंग रहती है. वहीं प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान 4 घंटे के लिए इस ट्रैक पर ट्रेन के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. इसका संचालन पूरी तरीके से रोक दिया गया है. इसमें लखनऊ, जयपुर, कालिंदी, छपरा एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी. Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Local18, PM ModiFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 07:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed