11 करोड़ की लॉटरी लग गई लेकिन किसकी लगी पता नहीं चलाये शख्स बना किस्मतवाला
Lottery Winner: पंजाब सरकार की दिवाली बंपर लॉटरी में बठिंडा का एक टिकट 11 करोड़ रुपये का विजेता बना, लेकिन टिकट खरीदने वाला शख्स अब तक सामने नहीं आया है. रतन लॉटरी एजेंसी के मालिक उमेश कुमार उसकी तलाश में जुटे हैं.