दुबई से कमाकर जयपुर आया युवक घर पहुंचने से 65 KM पहले किस्मत ने दे दिया दगा
Sikar News : सीकर जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे ने दो गांवों को रुला दिया. इस हादसे में दुबई से परिवार के लिए रुपये कमाकर रविवार को लौटे युवक की घर पहुंचने से पहले ही सड़क हादसे में मौत हो गई. सीकर में हुए इस हादसे में दुबई रिटर्न युवक का ममेरे भाई भी चल बसा. जानें क्या हो गया था?
