गुवाहाटी एयरपोर्ट: बांस जैसा देश का पहला टर्मिनल आज PM मोदी करेंगे उद्घाटन
गुवाहाटी एयरपोर्ट: बांस जैसा देश का पहला टर्मिनल आज PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Guwahati new airport: गुवाहाटी का नया गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब बेहद शानदार हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर को इस नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. यह नया टर्मिनल 1.4 लाख वर्ग मीटर में फैला है और सालाना 1.3 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है. लगभग 140 मीट्रिक टन बांस का इस्तेमाल करके इसे भारत का पहला नेचर-थीम एयरपोर्ट बनाया गया है. रनवे, टैक्सीवे और एयरफील्ड सिस्टम में भी बड़ा अपग्रेड किया गया है. टर्मिनल की डिजाइन में असम की संस्कृति और नेचर को खूबसूरती से दिखाया गया है. बांस से बने भव्य कॉलम और छत, ग्रीन एरिया और प्लांटेशन यात्रियों को जंगल जैसा अहसास देते हैं. यह नया टर्मिनल न केवल असम की कनेक्टिविटी बढ़ाएगा, बल्कि टूरिज्म और आर्थिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार देगा.