फर्जी ASI भर्ती घोटाला बेनकाब संस्कृति मंत्रालय की नकली वेबसाइट से की ठगी
दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने ASI और संस्कृति मंत्रालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले कुलदीप और पीयूष को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने मिलकर ये बड़ी जालसाजी की है. दोनों हजारों बच्चों के साथ ठगी है.