देवेंद्र फडनवीस को किससे है खतरा राऊत ने सिक्‍योरिटी बढ़ाने पर उठाए सवाल

Maharashtra Chunav: देवेंद्र फडणवसी की सुरक्षा में फोर्स-वन कमांडर्स को लगाया गया है. उनपर सिक्‍योरिटी थ्रेट को देखते हुए बड़ा कदम उठाया गया है. महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले इस कदम को देखते हुए अब राजनीति भी खूब हो रही है. संजय राऊत ने इसपर सवाल खड़े किए.

देवेंद्र फडनवीस को किससे है खतरा राऊत ने सिक्‍योरिटी बढ़ाने पर उठाए सवाल
हाइलाइट्स देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाई गई है. फोर्स वन कमांडर को तैनात किया गया है. संजय राऊत ने सुरक्षा बढ़ाने पर सवाल उठाए. Maharashtra Chunav: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से करीब दो सप्‍ताह पहले डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. उनकी सुरक्षा में एक्‍सट्रा फोर्स वन कमांडो तैनात किए गए हैं. साथ ही जेड-प्लस सुरक्षा भी दी गई है. ऐसे में इसपर महाराष्‍ट्र में राजनीति भी खूब हो रही है. शिवसेना यूबीटी यानी उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राऊत ने फडणवीस पर सवाल खड़े किए. संजय राउत ने कहा कि गृह मंत्री इतने डरे क्यों हैं? उनपर कौन हमला करना चाहता है? क्या लीबिया या इजरायल उनपर हमला करने वाले हैं? उन्हें सबको यह बताना चाहिए. उनकी सुरक्षा में 200 कमांडो तैनात करने का दावा करते हुए राउत ने पूछा कि आखिर उन्‍होंने अचानक अपनी इतनी सुरक्षा क्यों बढ़ा दी है? जो शख्स दूसरों की रक्षा का फैसला करता है. उसने खुद की सुरक्षा बढ़ाई है. फडणवीस को किससे खतरा? खुफिया इनपुट मिल रहे हैं कि देवेंद्र फडणवीस पर जान को खतरा है. लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से डिप्‍टी सीएम की जान  को खतरा है. यही वजह है कि महाराष्‍ट्र राज्‍य पुलिस की स्‍पेशल यूनिट एक्‍सट्रा फोर्स वन से जवानों को डिप्‍टी सीएम की सुरक्षा में लगाया गया है. हाल ही में इसी गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्‍या को अंजाम देकर सभी के होश उड़ा दिए थे. यही गैंग सिद्धू मूसेवाला और राजस्‍थान में राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्‍या को भी अंजाम दे चुका है. सुरक्षा बढ़ाने का क्‍या है आधार? अब सवाल यह उठता है कि आखिरी किस आधार पर किसी नेता की सुरक्षा को बढ़ाया जाता है. दरअसल, किसी व्‍यक्ति की सुरक्षा को बढ़ाने का सबसे बड़ा आधार सुरक्षा इनपुट है. खुफिया एजेंसियां हर राज्‍य में ग्राउंड लेवल पर इनपुट इकट्ठे करती रहती है. इसी आधार पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी जाती है. इसके बाद आला अधिकारी सिक्‍योरिटी थ्रेट का आकलन करते हैं. इसी आधार पर किसी व्‍यक्ति की सुरक्षा को बढ़ान पर अंतिम मुहर लगाई जाती है. Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra election 2024, Sanjay rautFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 11:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed