पुलिस के संपर्क में है बाबा! वकील का दावा कहा- वो ना भागे हैं ना छिपे हैं
पुलिस के संपर्क में है बाबा! वकील का दावा कहा- वो ना भागे हैं ना छिपे हैं
Hathras Stampede News: हाथरस हादसे के बाद भोले बाबा के वकील ने दावा किया कि सत्संग में मची भगदड़ और 121 लोगों के मारे जाने के पीछे कुछ असामाजिक तत्वों का हाथ है. बाबा नारायण हरि उर्फ साकार विश्व हरि भोले बाबा के वकील ने कहा कि बाबा राज्य प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए भी वे तैयार हैं.
हाथरस हादसे के बाद जब चारों तरफ हा-हाकार मच रहा था, देश के प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक पूरा प्रशासनिक अमला इस घटना को लेकर परेशान था, दुखी था, तो खुद को भगवान विष्णु का अवतार कहने वाले बाबा हरि गायब थे. घटना के एक दिन बाद कल शाम को उनका बयान आया था, वह भी वकील के माध्यम से कि वे इस घटना से बहुत दुखी हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
हालांकि, केवल बयान के सिवाय यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि घटना के बाद से बाबा हरि कहां अंतर्ध्यान हो गए. बताया तो यह जा रहा है कि वे मैनपुरी स्थित अपने आश्रम में आराम फरमा रहे हैं. आश्रम के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल उनकी सुरक्षा में मौजूद है.
हाथरस हादसे के दो दिन बाद अब नारायण साकार हरि बाबा के वकील एपी सिंह की तरफ से फिर बयान आया है कि बाबा कहीं नहीं भागे हैं, वे पुलिस के संपर्क में हैं. और जब भी जरूरत होगी बाबा पुलिस जांच में शामिल होंगे.
हादसे के सवाल पर वकील एपी सिंह ने कहा कि यह हादसा नहीं बल्कि एक साजिश है जिसे असामाजित तत्वों ने अंजाम दिया है. हालांकि, इस बात के संकेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिए थे कि यह हादसा एक साजिश हो सकती है.
Hathras Stampede: जब बाबा के ब्लैक कमांडो ने यूपी पुलिस को धकेल दिया पीछे, जांच में कई अहम खुलासे
बाबा के वकील ने सेवादारों पर उठ रहे सवालों पर कहा कि सेवादार किसी का सामान क्यों फेंकेंगे क्योंकि जो लोग सत्संग में आए थे वे उन्हीं की बहन-मां हैं, परिवार के सदस्य हैं. कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ के बारे में एपी सिंह ने कहा कि बाबा का सत्संग हर मंगलवार को होता है, लेकिन पिछले दिनों लोकसभा चुनाव होने के चलते लंबे समय से सत्संग नहीं हो रहा था. लंबे समय बाद सत्संग हुआ, इसलिए अधिक संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे.
समारोह स्थल पर सेवादारों द्वारा पुलिस को नहीं आने के सवाल पर वकील ने कहा कि पुलिस को कोई क्यों रोक सकता है. पुलिस भी अच्छी व्यवस्था कर रही थी और हमारी तरफ से भी अच्छी व्यवस्था की गई थी. लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने व्यवस्था बिगाड़ दी. बाबा ने सामने नहीं आने पर उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त करते हैं कि बाबा ना भागने वाले हैं, ना कहीं छिपने वाले हैं.
Tags: Hathras news, Mainpuri News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 12:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed