मिट्टी के नीचे गड़ा था डिब्बा बच्चों की पड़ गई नजर भीतर से निकली ऐसी 3 चीजें

Hardoi Latest News: हरदोई से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक तालाब के किनारे बने बाग में खेलने पहुंचे बच्चों को मिट्टी के नीचे गड़ा हुआ एक पुराना डिब्बा मिल गया. जब उसे खोलकर देखा तो हैरान रह गए. फिर लोगों को यह बात पता चली तो पुलिस को जानकारी दी गई. विस्तार से पढ़िए पूरी खबर...

मिट्टी के नीचे गड़ा था डिब्बा बच्चों की पड़ गई नजर भीतर से निकली ऐसी 3 चीजें
हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई से हैरान करने वाली खबर है. यहां एक तालाब किनारे बने बाग में बच्चों को एक डिब्बा मिला. इसके भीतर से तीन निष्क्रिय हैंडग्रेनेड निकले तो इलाके में सनसनी फैल गई. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होने वाली है. इससे पहले पचवेरा में तालाब किनारे तीन निष्क्रिय हैंडग्रेनेड दबे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी, फिर बम निरोधक दस्ते ने जाकर जांच की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शाहाबाद में आने से तकरीबन 18 घंटे पहले पचदेवरा थाना इलाके के कौंधी गांव में तालाब के किनारे रविवार शाम एक डिब्बे में तीन हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई. आनन-फानन पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बम निरोधक दस्ते के पहुंचने पर पता चला कि तीनों हैंड ग्रेनेड निष्क्रिय हैं और काफी पुराने हैं. यह भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में गर्मी के बीच बादलों ने डाला डेरा, सप्ताह के 3 दिन 36 जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश, ताजा अपडेट पचदेवरा थाना इलाके के कौंधी गांव के पास एक तालाब के किनारे स्थित बाग में कुछ बच्चे आम तोड़ने के लिए रविवार शाम गए थे. इसी दौरान बच्चों को मिट्टी में एक पुराना डिब्बा नजर आया. इस पर बच्चों ने मिट्टी से खोदकर डिब्बा निकाल लिया. डिब्बे को खोलकर देखा तो उसमें हैंड ग्रेनेड थे. कुछ ही देर में इसकी जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और कुछ जागरूक लोगों ने इसकी जानकारी पचदेवरा के प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पांडे को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों हैंड ग्रेनेड कब्जे में ले लिए और उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद हरदोई से बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि हैंड ग्रेनेड निष्क्रिय हैं और काफी पुराने हैं. हालांकि पुलिस पूरे मामले में ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. एसपी केसी गोस्वामी ने बताया कि काफी पुराने हैंड ग्रेनेड हैं और मिट्टी में एक डिब्बे में दबे हुए थे. स्थिति सामान्य है. कहीं कोई तनाव या चिंता की बात नहीं है. Tags: Hardoi News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 09:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed