खून में बसा देश प्रेम का जज्बा एक भाई ने गवाई जान तो दूसरे ने शुरू किया काम

Moradabad News: मनोज कुमार ने कहा कि पर्वतारोहण उनके परिवार के खून में बसा हुआ है. छोटे भाई रवि कुमार ने तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन किया, और अब मनोज उसी मार्ग पर चल रहे हैं. वे पेशे से एक शिक्षक हैं, लेकिन 2021 से पर्वतारोहण में सक्रिय हैं. उन्होंने सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, और लद्दाख जैसी जगहों पर तिरंगा फहराया है.

खून में बसा देश प्रेम का जज्बा एक भाई ने गवाई जान तो दूसरे ने शुरू किया काम
पीयूष शर्मा /मुरादाबाद: मुरादाबाद के पर्वतारोही शहीद रवि कुमार और उनके भाई मनोज कुमार का देश प्रेम और साहस बचपन से ही उन्हें प्रेरित करता रहा है. देश के लिए कुछ खास करने की इच्छा ने उन्हें पर्वतारोहण के क्षेत्र में कदम रखने के लिए प्रेरित किया. रवि कुमार ने अपनी जान देकर देश का नाम रोशन किया, और अब उनके भाई मनोज कुमार उसी जज्बे को आगे बढ़ा रहे हैं. रवि कुमार और मनोज कुमार मुरादाबाद के भोलासिंह की मिलक गांव के निवासी हैं. मनोज कुमार ने बताया कि उनके भाई रवि का सपना माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने का था. उन्होंने 2009 में पर्वतारोहण का कोर्स किया और अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की. इसके बाद, 20 मई 2017 को उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर भारत का गौरव बढ़ाया. लेकिन लौटते समय खराब मौसम और स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वे शहीद हो गए. रवि की इस शहादत के बाद उन्हें कई संगठनों और नेताओं द्वारा सम्मानित किया गया. मुरादाबाद में उनके नाम पर “शहीद रवि कुमार चौक” भी बनाया गया है, जहां उनकी तस्वीर भी लगी है. यह भी पढ़ें- हाइट से ज्यादा डिग्री है इस तीन फिट के आदमी के पास, हौसला देख हो जाएंगे दंग खून में बसा पर्वतारोहण मनोज कुमार ने कहा कि पर्वतारोहण उनके परिवार के खून में बसा हुआ है. छोटे भाई रवि कुमार ने तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन किया, और अब मनोज उसी मार्ग पर चल रहे हैं. वे पेशे से एक शिक्षक हैं, लेकिन 2021 से पर्वतारोहण में सक्रिय हैं. उन्होंने सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, और लद्दाख जैसी जगहों पर तिरंगा फहराया है. हाल ही में मनोज ने 15 दिनों के भीतर तीन चोटियों पर तिरंगा फहराकर एक विशेष रिकॉर्ड बनाया है. उनका कहना है कि वे आगे भी इसी तरह अपने जिले और परिवार का नाम रोशन करते रहेंगे. Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 17:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed