यूट्यूब के क्षेत्र में यह युवा बना हीरो जानें सफलता की कहानी
यूट्यूब के क्षेत्र में यह युवा बना हीरो जानें सफलता की कहानी
Moradabad News: मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है, लेकिन अब कई लोग इस शहर को नई पहचान दे रहे हैं. मुरादाबाद के रहने वाले अनंत रस्तोगी ने एक्टिंग के क्षेत्र में अपने शहर मुरादाबाद का ही नहीं बल्कि पूरे देश में नाम रोशन किया है.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है, लेकिन अब कई लोग इस शहर को नई पहचान दे रहे हैं. पीतल नगरी मुरादाबाद के रहने वाले अनन्त रस्तोगी ने एक्टिंग के क्षेत्र में अपने शहर मुरादाबाद का ही नहीं बल्कि पूरे देश में नाम रोशन किया है. एक्टिंग के क्षेत्र में कॉमेडी वीडियो बनाकर मुरादाबाद के अनंत आज यूट्यूबर की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. साथ ही उनके एक करोड़ 14 लाख सब्सक्राइबर भी हो चुके हैं.
2019 में की थी शुरुआत
बता दें कि अनंत ने अपने यूट्यूब की शुरुआत 2019 में की थी. तब उनकी उम्र सिर्फ 17 साल की थी. इतनी छोटी उम्र में बहुत बड़े सपने देखने का शौक था तो उन्होंने नोएडा जाकर फिल्म मेकिंग और एक्टिंग का कोर्स किया. अपनी सारी पढ़ाई करने के बाद उन्होंने वहां पर बहुत अवार्ड भी जीते.
बेस्ट ऐक्टर के साथ-साथ वो उस स्कूल के टॉपर भी बने, लेकिन दिल्ली में बहुत मेहनत करने के बाद भी वह अपना नाम नहीं बना पाये. फिर उन्होंने मुंबई जाने का फैसला कर लिया. वहां एक सस्ते मकान में रह रहकर अपना करियर सुधारने में जुट गए. इसिके बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली.
11 मिलियन से अधिक हैं सब्सक्राइबर
अनंत ने बताया कि मेरे यूट्यूब पर 11 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उन्होंने कहा कि वह प्रोफेशन में एक्टर हैं. वह मुंबई में ही रहते थे और मेने मुंबई में ही काफी मेहनत की, लेकिन वहां पर कोई बात नहीं बनी तो वह अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिए. वह अपने टैलेंट को यूट्यूब पर डालना शुरू कर दिया. जहां सब लोगों का इतना प्यार मिला कि वह आज यहां तक पहुंच गए हैं.
बचपन से था एक्टर बनने का शौक
उन्होंने बताया कि मुझे बचपन से ही एक्टर बनने का बहुत शौक था, जिसको लेकर वह नोएडा भी गए. वहां से उन्होंने अपनी एक्टिंग की सारी पढ़ाई की. उसके बाद वह मुंबई चले गए. वहां भी 2 साल तक मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिली.
उन्होंने कहा कि एक दिन जब वह अपने घर लौट रहे थे, उसी दौरान उन्होंने एक वीडियो शूट कर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आई. इसके बाद से उन्होंने अपना काम जारी रखा. जहां लोगों का प्यार मिलता रहा. उन्होंने कहा कि वह फैमिली और कॉमेडी वीडियो बनाते हैं जो सभी लोग आसानी से देख सकते हैं. जिसमें छोटे, बड़े, बूढ़े और बच्चे सभी शामिल हैं.
डायमंड प्ले बटन से हुए हैं सम्मानित
अनंत ने बताया कि इसमें पूरा देश उनका साथ दे रहा है. इतना ही नहीं विदेश के लोग भी हमें देखते और प्यार देते हैं. उन्होंने कहा कि इसी प्यार को देखते युटुब ने हमें डायमंड प्ले बटन दिया है जो यूट्यूब का सबसे बड़ा अवार्ड होता है. वह भविष्य में चाहता हैं कि जो प्यार हमें लोग दे रहे हैं. वह ऐसे ही बढ़ता जाए और वह अपने जिले का नाम रोशन करते रहें.
माता-पिता को है गर्व
अनंत के पिता हिमांशु रस्तोगी ने बताया कि उन्होंने कहा कि मुझे खुद भी इस फील्ड का शौक था और मैं अनंत के अंदर भी देखा था कि उसे भी यह शौक है, मेरा शौक तो पूरा नहीं हुआ, लेकिन अनंत को सफलता मिल गई. जिसको देखते हुए मेरे भी सपने पूरे हो गए. इसके साथ ही अनंत रस्तोगी की माता ने कहा कि हम कहीं जाते हैं तो अनंत रस्तोगी की मम्मी या पापा के नाम से पहचाने जाते हैं. दूर-दराज तक अनंत रस्तोगी फेमस हो गया है, जिसको लेकर हमें बहुत खुशी होती है.
डॉग के साथ शूट होती है वीडियो
अनंत ने बताया कि हमारे साथ हमारा डॉग भी हमारी फैमिली वीडियो में शामिल होता है. यह भी हमारे परिवार का एक हिस्सा है. इसी के साथ हम कॉमेडी वीडियो और फैमिली वीडियो शूट करते हैं. अब इसके लिए ही हमने एक नई कार भी खरीदी है. जिससे हम सभी लोग साथ में बैठकर शूट करने के लिए निकलते हैं.
Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 15:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed