ये है दोस्ती का जुनून! मजे-मजे में शर्त लगाईबिना रुके 24km दौड़ गए दो यार
Kerala Viral Boys: केरल के कासरगोड में दो दोस्तों, सलमान और सर्वान, ने आधी रात को 24 किलोमीटर दौड़ लगाई. दोस्तों के बीच हुई मजाकिया शर्त ने उन्हें यह करने के लिए प्रेरित किया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
