मेरठ ट्रिपल मर्डर केस में 16 साल बाद आया फैसला 10 लोगों को उम्रकैद की सजा
मेरठ ट्रिपल मर्डर केस में 16 साल बाद आया फैसला 10 लोगों को उम्रकैद की सजा
Meerut News: स्पेशल जज एंटी करप्शन सेकंड पवन शुक्ला की कोर्ट ने ट्रिपल मर्डर केस में 10 लोगों को उम्रकैद की सजा सुना दी है. दरअसल 2008 में हुए इस जघन्य हत्याकांड से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई थी. अब 16 साल बाद फैसला आया है.
मेरठ. चर्चित ट्रिपल मर्डर केस में फैसला आ गया है जिसमें 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. लव ट्रायंगल में तीन युवकों के कत्ल का मामला था जिसमें 2008 के नृशंस हत्याकांड पर बहस के बाद सजा सुनाई गई. सुनील ढाका ,पुनीत गिरी और सुधीर उज्जवल की हत्या करके उनके शव हिंडन नदी में फेंके गए थे. स्पेशल जज एंटी करप्शन सेकंड पवन शुक्ला की कोर्ट ने दस आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. लव ट्रायंगल को लेकर 2008 में इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. अब 16 साल बाद इस मामले में फैसला आया है.
2008 में मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में हुए हत्याकांड में 14 के खिलाफ चार्जशीट लगी थी. इसमें 2 आरोपियों की पहले ही मौत हो चुकी है. 1 आरोपी जुवेनाइल में छूट गया था. 1 आरोपी की फाइल अभी विचाराधीन है. बाकी 10 को दोषसिद्ध कर दिया है. इस केस में 33 गवाहों ने गवाही दी थी. कोर्ट में फैसले से पहले सुरक्षा को बढ़ा दी गई है. इस दौरान वादी और आरोपी पक्ष दोनों मौजूद रहे. 2008 में हत्यारों ने घर बुलाकर तीनों युवकों को पहले गोली मारी, फिर तलवार से गला काटा गया. लाठी-डंडों से पीटा. आंखें भी फोड़ दी थीं. रातभर टॉर्चर और मौत का खूनी खेल चलता रहा.
ये भी पढ़ें: नई-नई गाड़ियां खरीदता था युवक, बैंक भी हंसकर देते थे लोन, मामला खुला तो हैरान हैं लोग
लड़की से हाजी इजलाल कुरैशी करता था एकतरफा प्यार
23 मई 2008 को बागपत और मेरठ जिले के बॉर्डर पर बालैनी नदी के किनारे तीन युवकों के शव मिले. मृतकों की पहचान सुनील ढाका निवासी जागृति विहार मेरठ, पुनीत गिरि निवासी परीक्षितगढ़ रोड मेरठ और सुधीर उज्जवल निवासी गांव सिरसली, बागपत के रूप में हुई थी. 22 मई की रात तीनों की हत्या कोतवाली के गुदड़ी बाजार में हाजी इजलाल कुरैशी ने अपने भाइयों और दोस्तों के साथ मिलकर की. इजलाल की दोस्ती मेरठ कॉलेज में पढ़ने वाली शीबा सिरोही से थी. वह एकतरफा प्यार करता था. वहीं, सुनील ढाका भी शीबा को चाहने लगा था. शीबा को इजलाल से तीनों युवकों का मिलना पसंद नहीं था. उसने इजलाल को तीनों के खिलाफ उकसाया था. तीनों को गुदड़ी बाजार में आरोपी इजलाल ने घर बुलाया. जहां हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: बड़े पर्स लेकर बाजार में साथ घूमती थीं 4 औरतें, पुलिस ने ली तलाशी, देखते ही रह गई सन्न
हाजी इजलाल कुरैशी के खुलासे से सिहर उठे थे लोग
ये हत्याकांड इतना नृशंस था कि प्रदेशभर में चर्चा में रहा. घटना को देख और सुनकर हर कोई हैरान था. आनन-फानन मेरठ के साथ ही बागपत पुलिस को अलर्ट किया गया. तत्काल एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई. मुख्य आरोपी इजलाल से पूछताछ हुई तो हैरान करने वाले खुलासे हुए. मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट के जज पवन शुक्ला में इस मामले में 10 आरोपियों को सजा सुना दी है. वही वादी पक्ष के वकील प्रमोद त्यागी की माने तो यह इंसाफ की जीत हुई है.
Tags: Butal murder, Cruel murder, Meerut city news, Meerut Crime News, Meerut news, Meerut news todayFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 17:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed