माधुरी दीक्षित ने स्टेज पर अंजलि को दो बार दिए 101-101 रुपये जानें क्यों
माधुरी दीक्षित ने स्टेज पर अंजलि को दो बार दिए 101-101 रुपये जानें क्यों
अंजलि चौहान को साउथ मूवी में काम करने के लिए भी कई बार ऑफर आ चुके हैं. अंजलि कहती हैं कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के नोएडा में फिल्म सिटी बनाने लेकर कार्य किया जाता है, वह काफी अच्छा है क्योंकि उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्य के युवाओं में जो प्रतिभा है, उन सभी को इससे एक मौका मिल सकेगा.
मेरठ. बदलते दौर की बात करें तो देशभर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अगर उन्हें अवसर मिल पाए, तो लोग अपनी प्रतिभा के माध्यम से इतिहास रच सकते हैं. यह बात लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए कलर्स टीवी पर आयोजित डांस दीवाने सीजन 4 में परफॉर्म कर टॉप 7 में जगह बनाने वालीं कलाकार अंजलि चौहान ने कही है. उन्होंने कहा कि उनका वर्षों का सपना था कि वह डांस दीवाने में जाकर परफॉर्म करें. उनका यह सपना इस साल पूरा हो गया. यह एक ऐसा मंच है, जिसके माध्यम से युवा अपनी प्रतिभा को बेहतर तरीके से संवार सकते हैं. दरअसल अंजलि चौहान मेरठ की 10 वर्षीय काशवी अग्रवाल के स्वागत समारोह में शामिल होने मेरठ आई थीं. काशवी कथक डांस की परफॉर्मेंस के माध्यम से डांस दीवाने में टॉप 6 में जगह बनाने में कामयाब रहीं.
अंजलि चौहान ने कहा कि डांस दीवाने शो में परफॉर्म करने पर दो बार माधुरी दीक्षित मैम द्वारा उनको 101-101 रुपये शगुन के तौर पर दिए गए, जो उनके जीवन की सबसे अहम पूंजी है. डांस दीवाने सहित विभिन्न प्रकार के जो भी रियलिटी शो चैनलों पर आयोजित किए जाते हैं, वे सभी उन जैसे युवाओं के लिए काफी अहम होते हैं क्योंकि जब एक बेहतर मंच मिलता है, तो परफॉर्मेंस के माध्यम से हमारे अंदर कमियां दूर होती हैं. जजों द्वारा जब सही सीख दी जाती है, तो उससे परफॉर्मेंस निखारने में मदद मिलती है. साथ ही वह कहती हैं कि युवाओं को हमेशा ही अपने काम पर फोकस करना चाहिए क्योंकि कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है. कभी भी शॉर्टकट से कामयाबी हासिल नहीं हो सकती है.
नोएडा फिल्म सिटी से सच होंगे युवाओं के सपने
अंजलि चौहान को साउथ मूवी में काम करने के लिए भी कई बार ऑफर आ चुके हैं. अंजलि कहती हैं कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के नोएडा में फिल्म सिटी बनाने लेकर कार्य किया जाता है, वह काफी अच्छा है क्योंकि उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्य के युवाओं में जो प्रतिभा है, उन सभी को इससे एक मौका मिल सकेगा. इसकी बदौलत वह फिल्मी क्षेत्र में काफी आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि डांस दीवाने के दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी सहित अन्य जज और कोरियोग्राफर का सपोर्ट मिला, वह काफी अच्छा रहा.
इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म कर चुकी हैं अंजलि
बताते चलें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम. की पढ़ाई कर रहीं अंजलि चौहान इससे पहले ईटीवी तेलुगू पर आने वाले Dhee jodi season 11, और इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने एनटीवी पर आयोजित कार्यक्रम में भी परफॉर्म किया है. वहीं इंस्टाग्राम अकाउंट _anjalichauhan_official पर उनके काफी फॉलोवर्स हैं और यूट्यूब चैनल anjali_chauhan_2201 पर काफी सब्सक्राइबर्स हैं.
Tags: Local18, Madhuri dixit, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 14:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed