SC के फैसले की सराहना मोदी-योगी के नारे भारत बंद के खिलाफ बाल्मीकि समाज

Meerut Bharat Bandh: जहां एक ओर आरक्षण में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया गया है, वहीं उत्तर प्रदेश एक मेरठ में वाल्मीकि समाज के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए मार्च निकाला.

SC के फैसले की सराहना मोदी-योगी के नारे भारत बंद के खिलाफ बाल्मीकि समाज
हाइलाइट्स वाल्मीकि समाज के लोगों ने भारत बंद का विरोध किया है मेरठ में वाल्मीकि समाज के लोग भारत बंद के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं मेरठ. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में देश भर में बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इस भारत बाद के आह्वान को सपा, बसपा और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आसपा का भी समर्थनमिल है. विरोध प्रदर्शन के बीच वाल्मीकि समाज के लोगों ने भारत बंद का विरोध किया है. मेरठ में वाल्मीकि समाज के लोग भारत बंद के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे हैं. जहां एक तरफ सपा और बसपा के कार्यकर्ता एससी-एसटी आरक्षण को लेकर आए फैसले के विरोध में भारत बंद कर रहे हैं, वहीं वाल्मीकि समाज के लोग इकट्ठा होकर भारत बंद के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.  वाल्मीकि समाज के लोगों की संख्या भी ठीक-ठाक है. प्रदर्शनकारियों की माने तो देश की आजादी को 78 साल हो चुके हैं. तब से लेकर अब तक आरक्षण का फायदा एससी-एसटी समाज के लोगों को मिलता रहा है. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. साथ ही मोदी सरकार और योगी सरकार इस सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ हैं. उन्होंने कहा कि नई आरक्षण नीति लागू करनी चाहिए और आरक्षण की असली हकदारों को फायदा मिलना चाहिए. जो लोग आरक्षण का लाभ लेते आ रहे हैं, उन्हें खुद ही आरक्षण का अधिकार छोड़ देना चाहिए. मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर भारत बंद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे वाल्मीकि समाज के एक शख्स ने कहा कि यह फैसला सही है. जिन्हें आरक्षण का लाभ मिल चुका है और जो सक्षम हो चुके हैं, उन्हें खुद ही आरक्षण नहीं लेना चाहिए. उन्हें उन लोगों को आरक्षण का लाभ लेने देना चाहिए जो अभी तक वंचित हैं. इससे उनका भी विकास होगा. Tags: Meerut news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 15:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed