बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद AMU को है छात्र-छात्राओं का इंतजार
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद AMU को है छात्र-छात्राओं का इंतजार
इंटरनेशनल स्टूडेंट्स सेल एएमयू के एडवाइजर, सैयद नवाज अली जैदी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय में 31 बांग्लादेशी छात्र-छात्राएं हैं, जिनमें से 8 छात्र हाल ही में बांग्लादेश के हालात बिगड़ने से पहले ही आ चुके थे.
अलीगढ़: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट होने के बाद देश में हालात गंभीर हो गए हैं. देश के कई हिस्सों में कर्फ्यू लागू है. इस कठिन स्थिति में भारत में मौजूद बांग्लादेशी नागरिक, विशेष रूप से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पढ़ रहे बांग्लादेशी छात्र, बेहद चिंतित हैं. विश्वविद्यालय का नया सत्र भी शुरू हो चुका है, और जो बांग्लादेशी छात्र दाखिला ले चुके हैं, उनका आना अभी बाकी है. ऐसे में विश्वविद्यालय उनके आने का इंतजार कर रहा है और पढ़ाई में संभावित बाधाओं को दूर करने के प्रयास कर रहा है.
इंटरनेशनल स्टूडेंट्स सेल एएमयू के एडवाइजर, सैयद नवाज अली जैदी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय में 31 बांग्लादेशी छात्र-छात्राएं हैं, जिनमें से 8 छात्र हाल ही में बांग्लादेश के हालात बिगड़ने से पहले ही आ चुके थे. हालांकि, जो छात्र पहले से ही यहां हैं, उन्हें फीस सबमिट करने में कठिनाई हो रही है, और इस समस्या का समाधान निकाला जा रहा है. बाकी छात्रों से कहा गया है कि वे अपने साथियों से संपर्क बनाए रखें और किसी भी समस्या के बारे में हमें बताएं. विश्वविद्यालय की ओर से भी इन छात्रों के साथ लगातार संपर्क किया जा रहा है.
विश्वविद्यालय के विशेष प्रयास
सैयद नवाज अली जैदी ने आगे बताया कि 1 अगस्त से विश्वविद्यालय खुल गया है, और 15 अगस्त तक बांग्लादेशी छात्रों के आने की उम्मीद है. हमें आशा है कि बांग्लादेश के हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे. लेकिन अगर छात्रों के आने में कोई देरी होती है या उनका शैक्षणिक कार्य प्रभावित होता है, तो विश्वविद्यालय विशेष प्रावधान करेगा ताकि उनकी पढ़ाई का नुकसान न हो.
हर साल होता है एडमिशन
इसके अलावा, छात्रों की उपस्थिति को लेकर भी वाइस चांसलर से बात की जा रही है, ताकि उपस्थिति की समस्या का समाधान किया जा सके. हर साल 10 से 15 बांग्लादेशी छात्र एएमयू में दाखिला लेते हैं, लेकिन इस बार यह संख्या 17 है. हम आशा करते हैं कि जल्द ही बांग्लादेश के हालात सामान्य होंगे और छात्र बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे.
आर्थिक चुनौतियों पर विचार
बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है, लेकिन अभी तक बांग्लादेशी छात्रों ने फीस माफी या हॉस्टल शुल्क में छूट की कोई मांग नहीं की है. अगर ऐसी कोई मांग आती है, तो विश्वविद्यालय इस पर भी विचार करेगा.
Tags: Aligarh Muslim University, Local18FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 12:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed