पैदल चलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहता है यह युवक रोजाना तय करता है इतनी दूरी
पैदल चलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहता है यह युवक रोजाना तय करता है इतनी दूरी
गौरव ने बताया कि आर्मी में सिलेक्शन नहीं हुआ, तो क्या पैदल चलकर लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं. इस तरह से देश सेवा भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 13 सितंबर 2021 को यात्रा शुरू की है और 2.74 लाख किलोमीटर चलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने चाहते हैं. 47 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं.
मथुरा. भारतीय सेना में इस लड़के का चयन नहीं हुआ तो अपनी ही मायूसी को अपना जज्बा बना लिया. 22 वर्षीय युवक पैदल भारत यात्रा पर निकला है. इस युवक के मजबूत इरादे इसके सपनों को पंख दे रहा है. हजारों किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर रहा ये युवक गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपने सपनों को बुलंदियों पर सजाना चाहता है. यह लड़का गौरव मालवीय है और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का रहने वाला है अरैर पिछले 2 साल 11 महीने से पैदल चल रहा है.
45 किलोमीटर रोजाना पैदल चलते हैं गौरव
22 वर्षीय गौरव मालवीय कंधे पर पिट्ठू बैग और हवा से लहराते देश की शान कहे जाने वाले तिरंगे को लेकर अपने लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ते जा रहा है. उसे ना धूप की चिंता है और ना भूख-प्यास का फ़िक्र है. बस फतह प्राप्त करने का सपना है. इसको लेकर मन में अटल दृण संकल्प. गौरव दिन-रात का परवाह किए बगैर एक दिन में करीब 45 किलोमीटर का सफ़र तय कर लेता है. सभी से प्यार से मिलता है और लोगों को एक अनोखा संदेश देते हुए आगे बढ़ जाता है. अपने भारत यात्रा को गौरव मालवीय ने बताया कि 2 साल 11 महीने 20 दिन पैदल चलते हुए हो गए हैं.
47 हजार किमी की यात्रा कर ली है पूरी
गौरव ने बताया कि आर्मी में सिलेक्शन नहीं हुआ, तो क्या पैदल चलकर लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं. इस तरह से देश सेवा भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 13 सितंबर 2021 को यात्रा शुरू की है और 2.74 लाख किलोमीटर चलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने चाहते हैं. गौरव बीएससी तक की पढाई की है. उन्होंने बताया कि एक लाख पौधे लगवाने का मेरा संकल्प है. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के बाद जब गांव जाएंगे तो एक लाख पौधे लोगों को भेंट करेंगे. पर्यावरण को बचाना सभी की जिम्मेदारी है. अगर सभी व्यक्ति अपने के आगे पौधा लगाए तो 140 करोड़ सिर्फ एक दिन में लगा सकते हैं. गौरव ने बताया कि 12 स्टेट से गुजरते हुए अब तक 47 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं और लोगों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है.
Tags: Local18, Mathura news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 19:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed