गोरखपुर वालों के लिए IRCTC का स्पेशल पैकेज 7 दिन करें सैर-सपाटा जानें कीमत

IRCTC Tour Package: IRCTC ने गोरखपुर से हैदराबाद के लिए टूर पैकेज शुरू किया है. इस पैकेज के तहत हर शनिवार को गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस के एसी 2, एसी 3 बोगी में जाने की व्यवस्था होगी. इस दौरान शहर वासी छुट्टियों में स्टैचू ऑफ यूनिटी, अक्षरधाम मंदिर और वडोदरा का सैर सपाटा कर सकेंगे.

गोरखपुर वालों के लिए IRCTC का स्पेशल पैकेज 7 दिन करें सैर-सपाटा जानें कीमत
रजत भटृ / गोरखपुर: गर्मियों की छुट्टी में सैर-सपाटा करने के लिए IRCTC के स्पेशल ट्रेन का लोग बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं. खासकर गर्मियों की छुट्टी में ‘इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड’ IRCTC ने गोरखपुर से हैदराबाद के लिए टूर पैकेज शुरू किया है. इस पैकेज के तहत हर शनिवार को गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस के एसी 2, एसी 3 बोगी में जाने की व्यवस्था होगी. इस दौरान शहर वासी छुट्टियों में स्टैचू ऑफ यूनिटी, अक्षरधाम मंदिर और वडोदरा का सैर सपाटा कर सकेंगे. इसके लिए IRCTC के कुछ स्पेशल प्लान है, जिसके जरिए आप अपनी बुकिंग भी करा सकते हैं. जानिए बुकिंग की सुविधा IRCTC के जरिए 6 रात और 7 दिनों तक टूर पैकेज में सेकंड एसी टियर में यात्रा और एक रूम में अकेले रहने पर 47,715 रुपये, दो लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 27,620 और तीन बेड पर प्रति व्यक्ति 22,780 रुपये देने होंगे. साथ ही 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड सहित 16,560 वहीं, 5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए बिना बेड के 14,210 रुपये देने होंगे. साथ ही थर्ड एसी टियर में यात्रा और सिंगल रूम के लिए 45,580 रुपये, डबल के लिए 25,485 रुपये, तीन लोगों के लिए 20,645 रुपये, बच्चों के लिए बेड सहित 5 से 11 साल के 14400 रुपये, प्रति बच्चा बिना बेड के 12,070 देने होंगे. यहां पर करना होगा कॉन्टैक्ट गर्मी की छुट्टी में IRCTC के इस खास ट्रेन के जरिए आप भी स्टैचू ऑफ यूनिटी, अक्षरधाम मंदिर और वडोदरा का सैर करना चाहते हैं तो, आपको लखनऊ के लिए 8287930908/ 8287930302/ 8445137807 पर कांटेक्ट करना होगा. गोरखपुर के लिए 8595924273/ 8595924298 पर कांटेक्ट करना होगा. कानपुर के लिए 8287930930/ 8595924298 कांटेक्ट करना होगा. इसमें शुल्क देने के बाद सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली लोकल टूर कन्वेंशन की सुविधा भी उपलब्ध है. वहीं, CPRO पंकज सिंह ने बताया कि ट्रेन बेहद खास है. गर्मी की छुट्टियों में लोग ऐसी ट्रेनों की सुविधा ले सकते हैं और अपने परिवार के साथ घूम सकते हैं. Tags: Gorakhpur news, Irctc, Local18FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 12:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed