क्यों मारता था महिलाओं को ये साइको सीरियल किलर ने खोला 10 हत्याओं का राज
क्यों मारता था महिलाओं को ये साइको सीरियल किलर ने खोला 10 हत्याओं का राज
Bareilly Latest News: एसएसपी बरेली ने बताया कि आरोपी कुलदीप को पकड़ने के लिए पुलिस की 22 टीमें लगाई गई थीं. गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन तलाश नाम दिया गया था. करीब 1500 सीसीटीवी केमरे से आरोपी की तलाश की जा रही थी.
बरेली. यूपी के बरेली पुलिस ने पिछले 14 महीने से दहश्त का पर्याय बने सीरियल किलर कुलदीप पुत्र बाबूराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने जो बताया उससे पुलिस भी भौचक्की रह गई. ग्राम बाकरगंज थाना नबावगंज निवासी कुलदीप ने बताया कि उसके पिता ने मां के रहते हुए दूसरी शादी कर ली थी. सौतेली मां के कहने पर वह उसकी मां के साथ मारपीट करता था. तभी से उसे अधेड़ उम्र की महिलाओं से नफरत हो गई थी.
एसएसपी अनुराग आर्य में न्यूज़18 से बातचीत में कहा कि तभी से उसके दिमाग में महिलाओं को लेकर कुंठा और ईर्ष्या भर गई थी. वह अपनी मां की मौत की वजह भी सौतेली मां को ही मानता था. आरोपी कुलदीप की शादी 2014 में हुई लेकिन वह पत्नी के साथ भी उसी कुण्ठ से ग्रसित होकर मारपीट करता था. वह अपनी पत्नी के गले को भी दबाने की कोशिश करता था. जिसकी वजह से 2018 में उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. जिसके बाद से वह 25 किलोमीटर के इलाके में अकेले ही घूमता रहता था. इस एरिया में उसकी तीन रिश्तेदारियां थीं , जहां वह रुकता था. वह आने जाने के लिए पगडण्डी और चकरोड का सहारा लेता था.
बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- ‘हिंदुओं को टारगेट…’
इस दौरान अगर कोई महिला उससे मिलती थी तो वह सेक्स के लिए अप्प्रोच करता था. जैसे ही महिला विरोध करती थी वह एग्रेसिव हो जाता था. उसके बाद वह अपने शिकार की हत्या गाला घोटकर हत्या कर देता था और गलत हरकत करता था. आरोपी कुलदीप इस बात को सुनिश्चित करता था कि उसकी शिकार जिंदा न बचे, इसके लिए वह उसकी साडी या दुपट्टे से गले को कस देता था.
एसएसपी बरेली ने बताया कि आरोपी कुलदीप को पकड़ने के लिए पुलिस की 22 टीमें लगाई गई थीं. गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन तलाश नाम दिया गया था. करीब 1500 सीसीटीवी केमरे से आरोपी की तलाश की जा रही थी. एसएसपी के मुताबिक 600 नये सीसीटीवी कैमरे इस समस्त क्षेत्र में लगाए गए. अभियुक्त कुलदीप सामान्यतः कभी भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था और न ही आने-जाने के लिए किसी साधन का प्रयोग करता था.
Tags: Bareilly news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 18:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed