बस्ती जिला अस्पताल में घुटनों तक भरा पानी मरीजों को हो रही भारी परेशानी

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में जिला अस्पताल बारिश के मौसम में नदी में तब्दील हो चुका है. अगर आप बीमार हैं और अपना इलाज करवाना चाहते हैं तो आपको नदी में से होकर गुजरना होगा.

बस्ती जिला अस्पताल में घुटनों तक भरा पानी मरीजों को हो रही भारी परेशानी
हाइलाइट्स बस्ती जिला अस्पताल में इन दिनों आप नदी का आनंद ले सकते हैं इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना है तो नदी को पार करना होगा बस्ती. बारिश से नदी में बाढ़ तो आप ने कई बार देखी होगी, लेकिन बस्ती जिला अस्पताल में इन दिनों आप नदी का आनंद ले सकते हैं. अस्पताल में घुसते ही आप का सामना नदी से होगा. अगर आपको इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना है तो नदी को पार करना होगा. जरा सोचिए एक तो आदमी बीमार, ऊपर से नदी पार करना कितना तकलीफदेह होगा. इतना ही नहीं डॉक्टरों को भी नदी पार करके अपने चैंबर तक पहुंचना पड़ रहा है. अस्पताल में इस तरह की बाढ़ हर साल आती है. बस्ती जिला अस्पताल में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. जहां ओपीडी के लिए डॉक्टर बैठते हैं उस रास्ते पर घुटनों भर पानी भर गया है, जिसकी वजह से मरीजों और डॉक्टरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल के इसी बिल्डिंग में ज्यादातर डॉक्टर मरीज देखते है. ओपीडी के लिए पर्चा बनता है और वैक्सीन सेंटर भी है, जिसकी वजह से यहां पर मरीजों की भारी भीड़ होती है. हजारों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. बारिश के मौसम में यहां पर भारी मात्रा में जल जमाव हो जाता है, जिसकी वजह से लोगों का आना जाना मुश्किल हो जाता है. मरीजों को पानी के अंदर घुस कर आना जाना पड़ता है. वहीं जिला अस्पताल के एसआईसी डॉक्टर विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर पालिका को लेटर लिखा, फोन करके भी समस्या से अवगत कराया. लेकिन कुछ भी नहीं किया गया.  फर्श का लेवल थोड़ा नीचे है, जिसकी वजह से जल जमाव होता है. अगर नालों की सफाई हो जाए तो पानी निकल जायेगा. Tags: Basti news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 06:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed