माता वैष्णो देवी यात्रा का प्लान बना रहे श्रद्धालु ध्यान दें घोड़ा-पिट्ठू वालों ने दोबारा शुरू की हड़ताल ये है वजह
माता वैष्णो देवी यात्रा का प्लान बना रहे श्रद्धालु ध्यान दें घोड़ा-पिट्ठू वालों ने दोबारा शुरू की हड़ताल ये है वजह
Vaishno Devi Yatra: यह धरना प्रदर्शन एसडीएम कार्यालय के बाहर जारी है. प्रदर्शन कर रहे चालकों का कहना है कि वे श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के द्वारा शुरू किए गए प्रीपेड सिस्टम के बिलकुल खिलाफ है, क्योंकि प्रीपेड सिस्टम से चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. मजदूरों को कहना है कि प्रशासन पिट्ठू और पालकी का नंबर सिस्टम ऐसे ही रहने दें और घोड़े का नंबर सिस्टम हटा दें. क्योंकि, चालकों को यात्री नहीं मिल पाते हैं, घंटों तक इंतजार करना पड़ता है. मजदूरों का कहना है कि अगर कोई चालाक यात्री से अधिक दाम वसूल रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाए.
श्रीनगर. माता वैष्णो देवी यात्रा (Mata Vaishno Devi Yatra) पर जाने का प्लान बना रहे श्रद्धालु ध्यान दें. कटरा से भवन तक श्रद्धालुओं को यात्रा में मदद करने वाले घोड़ा, पिट्ठू व पालकी वाले फिर हड़ताल पर चले गए हैं. इससे वहां गए लोगों को फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि दोपहर से माता के भवन तक जाने के लिए सभी घोड़े, पिट्ठू व पालकी वालों ने कटड़ा में नबंर सिस्टम को लेकर हड़ताल कर दी है.
दरअसल, श्राइन बोर्ड ने आदेश जारी किया था कि सभी घोड़े व पिट्ठू वाले लोग नंबर सिस्टम प्रणाली से यात्रियों को लेकर चलेंगे, ताकि किसी श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी न हो. वहीं यह लोग इसके खिलाफ हैं और पहले भी बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं.
यह धरना प्रदर्शन एसडीएम कार्यालय के बाहर जारी है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वे श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के द्वारा शुरू किए गए प्रीपेड सिस्टम के खिलाफ है, क्योंकि प्रीपेड सिस्टम से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उनका कहना है कि प्रशासन पिट्ठू और पालकी का नंबर सिस्टम ऐसे ही रहने दें और घोड़े का नंबर सिस्टम हटा दें. क्योंकि, उन्हें यात्री नहीं मिल पाते हैं. घंटों तक इंतजार करना पड़ता है. उनका कहना है कि अगर कोई चालाकी से अधिक दाम वसूल रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाए.
माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए ‘यात्रा पर्ची’ व्यवस्था बंद, IRFD सिस्टम लागू, तीर्थयात्रियों को ऐसे होगा फायदा
इससे पहले भी हड़ताल पर गए इस लोगों ने चेतावनी दी थी. प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि जब तक इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता वे अपनी सेवा नहीं देंगे. श्राइन बोर्ड ने कुछ वर्षों पहले घोड़ा, पिट्ठू और पालकी की सेवा के लिए प्रीपेड सिस्टम को लागू किया था और निजी कंपनी जीमैक्स को इसका जिम्मा सौंपा गया था. आपको बता दें कि इस प्रणाली के तहत जगह-जगह प्रीपेड काउंटर स्थापित किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के घोड़ा, पिट्ठू और पालकी की सेवा प्राप्त हो सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu and kashmir, Mata Vaishno Devi, Vaishno DeviFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 16:54 IST