₹4999 में कीजिए विदेश की सैर इंडिगो लेकर आया स्‍पेशल ऑफर जानें क्‍या है खास

IndiGo International Sale: यदि आप एक जनवरी से 31 मई के बीच इंटरनेशनल टूर प्‍लान कर रहे हैं तो इंडिगो एयरलाइंस इंटरनेशनल सेल आपके काम की हो सकती है. इंडिगो एयरलाइंस ने 4999 रुपए में कुछ गंतव्‍यों के लिए ऑफर जारी किए हैं. इन गंतव्‍यों के लिए 20 दिसंबर तक टिकट बुक कराई जा सकती हैं.

₹4999 में कीजिए विदेश की सैर इंडिगो लेकर आया स्‍पेशल ऑफर जानें क्‍या है खास
IndiGo International Sale: यदि आप भी विदेश में नए साल की छुट्टियां या गर्मियों की छुट्टियां बिताने का प्‍लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. इंडिगो आपके लिए इंटरनेशनल सेल लेकर आया है. इस सेल के जरिए आप उपलब्‍ध विकल्‍पों में अपने पसंद का कोई एक इंटरनेशनल डेस्टिनेशन चुन सकते हैं. वहीं, इस डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए इंडिगो आपको सिर्फ 4999 रुपए में एयर टिकट उपलब्‍ध कराएगा. इंडिगो के अनुसार, इस इंटरनेशनल सेल के जरिए एयरलाइंस ने यात्रियों को इंटरनेशन फ्लाइट फेयर में डिस्‍काउंट के साथ सहायक सेवाओं के लिए छूट की पेशकश की है. 17 दिसंबर से शुरू होने वाली यह सेल 20 दिसंबर तक जारी रहेगी. इस सेल ऑफर के जरिए यात्री एक जनवरी 2025 से 31 मई 2025 के बीच यात्रा करने के लिए अपने एयर टिकट बुक करा सकते हैं. यह बुकिंग इंडिगो या अथॉराइज्ड प्‍लेटफार्म से की जा सकती है. यह भी पढ़ें: छुट्टियों में इस देश घूमने का है प्‍लान, तो जान लें कुछ खास बातें, नहीं तो सपनों पर फिरेगा पानी, बर्बाद होंगे… यदि आप छुट्टियों में इस देश घूमने का प्‍लान कर रहे हैं तो वीजा अप्‍लाई करने से पहले कुछ खास चीजें जान लीजिए. कहीं ऐसा न हो कि नए बदलावों की वजह से आपका वीजा रद्द हो जाए और आपके लाखों रुपए बर्बाद हो जाएं. इन इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए बुक करा सकते हैं टिकट इंडिगो के अनुसार, एक जनवरी से 31 मई के बीच विदेश में छुट्टियां प्‍लान कर रहे यात्री 20 दिसंबर तक अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. इंटरनेशनल सेल के तहत वह 4499 रुपए में थाईलैंड, दुबई और सिंगापुरी सहित अन्‍य डेस्टिनेशन के लिए अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. वहीं, इस बीच, भारत आने का प्‍लान कर रहे यात्री भी रियायती दरों में अपनी फ्लाइट बुक करा सकते हैं. यह भी पढ़ें: अब आपका एयर टिकट होगा IndiGo का, पर सफर करेंगे शानदार विदेशी एयरलाइंस से, किराया रहेगा ज्‍यों का त्‍यों… डिगो एयरलाइंस ने टर्किश एयलाइंस के साथ कोडशेयर किया है. यह कोडशेयर अमेरिका के में ह्यूस्टन (IAH), अटलांटा (ATL), मियामी (MIA) और लॉस एंजिल्स (LAX) डेस्टिनेशन के लिए किया गया है. इस कोडशेयर से यात्रियों को क्‍या फायदा होगा, जानने के लिए क्लिक करें. भारत आने वाले यात्रियों को भी मिलेगी आकर्षक छूट इंडिगो के अनुसार, एक जनवरी से 31 मई के बीच भारत आने वाले यात्री भी रियायती दरों में अपनी यात्रा प्‍लान कर सकते हैं. डिस्‍काउंट के तहत उन्‍हें अबुधाबी से AED 326, जाफना से LKR 18221, कोलंबो से LKR 30600, हांगकांग से HKD 1151, कुआलालंपुर से MYR 509, पेनांग से MYR 436, नैरोबी से USD 174 और सिंगापुर से SGD 117 कीमत पर टिकट बुक करा सकते हैं. Tags: Airport Diaries, Indigo Airlines, Indigo flightFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 09:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed