आखिर नरसिम्हा राव के साथ क्या हुआ था आज मनमोहन के बहाने कांग्रेस को क्यों लपे
आखिर नरसिम्हा राव के साथ क्या हुआ था आज मनमोहन के बहाने कांग्रेस को क्यों लपे
Manmohan Singh Memorial:कांग्रेस ने स्मारक के लिए सरकार से जल्द से जल्द जगह मुहैया करवाने की मांग की है मगर इस बीच कांग्रेस को ही याद करवाया जा रहा है कि कैसे यूपीए सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव को कभी सम्मान....
हाइलाइट्स पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की मौत के बाद उनके स्मारक को लेकर विवाद बीजेपी ने कहा है कि यह प्रक्रियागत तरीके से बनवाया जाएगा बीजेपी ने नरसिम्हा राव और कांग्रेस के संबंधों को लेकर की टिप्पणी
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके स्मारक को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गए लगते हैं. इधर कांग्रेस ने स्मारक के लिए सरकार से जल्द से जल्द जगह मुहैया करवाने की मांग की है मगर इस बीच कांग्रेस को ही याद करवाया जा रहा है कि कैसे यूपीए सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव का स्मारक बनाने का वादा 10 साल की अपनी सरकार के दौरान पूरा नहीं किया.
मनमोहन सिंह स्मारक पर क्यों है मामला गर्म…
शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में तय किया गया कि उनकी स्मति में स्मारक और समाधि स्थल बनाया जाएगा और इसमें प्रक्रियागत समय लगेगा. मोदी सरकार की ओर से कहा गया है कि ‘कैबिनेट मीटिंग के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को बता दिया है कि सरकार स्मारक के लिए जगह देगी. इस बीच उनके अंतिम संस्कार और अन्य रस्मों को पूरा किया जा सकता है. क्योंकि, स्मारक के लिए एक ट्रस्ट का निर्माण और जगह का आवंटन किया जाना है.’ मल्लिकार्जुन खड़गे को गृह मंत्री अमित शाह ने सूचित किया कि सरकार स्मारक बनाने का निर्णय ले चुकी है.
बीजेपी ने याद दिलाए पीएम राव..
बीजेपी नेता सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि जहां तक हमारी सरकार ने दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी को सम्मान दिया है. कांग्रेस के 3 नेताओं को भारत रत्न दिया है. कांग्रेस के अनेक नेताओ को पदम सम्मान दिया गया. यहां तक कि हमने ही सरदार पटेल की ऊंची मूर्ति बनाई है. दुख की बात है कि खुद कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को उनके जीवनकाल मे कभी सम्मान नहीं दिया. उन्होंने पीवी नरसिम्हा राव को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस ने नेहरू गांधी परिवार के बाहर किसी भी पीएम को सम्मान नही दिया, पीवी नरसिम्हा राव के साथ क्या हुआ ये सब जानते हैं.
पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव से जुड़ा मामला था क्या…
माना जाता है कि पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव और सोनिया गांधी के संबंध तनावपूर्ण रहे. राव के 1991 में नए भारत को शेप देने के उनके योगदान को लंबे समय तक कांग्रेस ने मान्यता नहीं दी. 2013 में यूपीए मंत्रिमंडल ने राजघाट पर एक साझा स्मारक स्थल बनाकर राष्ट्रीय स्मृति स्थल की स्थापना की थी. राजीव गांधी की हत्या के बाद भारत के 9वें प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने 1991 से 1996 तक पद संभाला था.
हाऊ पीवी नरसिम्हा राव मेड हिस्ट्री किताब के हवाले से हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट कहती है कि राव की मृत्यु के बाद उनका तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर आधा घंटा कांग्रेस ऑफिस के बाहर खड़ा रहा मगर कांग्रेस मुख्यालय के गेट नहीं खुले. सोनिया गांधी और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें बाहर आकर श्रद्धांजलि दी और तब शव हैदराबाद में उनके जन्मस्थल की ओर रवाना कर दिया गया. (बीबीसी से इनपुट के साथ)
Tags: Dr. manmohan singh, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 12:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed