हरियाणाः संदूक में बंदूक पत्नी की शिकायत पर पति अवैध हथियार सहित गिरफ्तार
हरियाणाः संदूक में बंदूक पत्नी की शिकायत पर पति अवैध हथियार सहित गिरफ्तार
पुलिस ने पत्नी की निशानदेही पर बंदूक बरामद कर ली और आरोपी पति रोहित को धर दबोचा. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि इससे गहनता से पूछताछ हो सके कि आखिरकार रोहित यह पिस्तौल किस शख्स खरीद कर लेकर आया था.
सोनीपत. सोनीपत में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप दंग रह जाओगे. बीती देर रात सोनीपत के सेक्टर 23 में पति-पत्नी में झगड़ा हो गया तो पत्नी ने डायल 112 पर कॉल करके घर पर पुलिस बुला ली और पति को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार करवा दिया. गिरफ्तार आरोपी रोहित पुत्र विजेंद्र है और पुलिस 23 के कब्जे से 32 एमएम का एक पिस्तौल भी बरामद किया है.
दरअसल, आपने हरियाणवी गाना सुना होगा संदूक में बंदूक, यह गाना सोनीपत के सेक्टर 23 में एक पति पत्नी के झगड़े में सार्थक होता हुआ नजर आ रहा है. सोनीपत के सेक्टर 23 में कल देर रात एक पति पत्नी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया तो बत्ती ने पत्नी को जान से मारने की धमकी दे डाली तो पत्नी ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली और पति को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार करवा डाला.
पुलिस के मुताबिक, पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे जान से मारने के लिए बंदूक संदूक में छुपा कर रखी है तो पुलिस ने पत्नी की निशानदेही पर बंदूक बरामद कर ली और आरोपी पति रोहित को धर दबोचा. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि इससे गहनता से पूछताछ हो सके कि आखिरकार रोहित यह पिस्तौल किस शख्स खरीद कर लेकर आया था.
सिटी थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह ने बताया कि कल डायल 112 से हमें सूचना मिली थी कि सेक्टर 23 में पति-पत्नी का झगड़ा हो गया है जिस पर हम मौके पर पहुंचे और वहां पर मौजूद महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए एक पिस्तौल छुपा कर रखा है. पत्नी की निशानदेही पर हमने वहां से 32 बोर का पिस्तौल बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपी रोहित पुत्र विजेंद्र है और इसमें प्राथमिक जांच ने बताया कि यह पिस्तौल अपनी ससुराल से लेकर आया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Sonipat newsFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 13:00 IST