राजस्थान में जलदाय विभाग का बदलेगा ढांचा नौकरियों की आएगी बहार जानें सबकुछ
राजस्थान में जलदाय विभाग का बदलेगा ढांचा नौकरियों की आएगी बहार जानें सबकुछ
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही सूबे के जलदाय विभाग में बड़ा बदलाव करने जा रही है. नए जिलों के गठन के बाद यह कैडर रिस्ट्रक्चरिंग की जा रही है. विभाग के कई पदों में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके तहत हजारों नई भर्तियां भी की जाएंगी.
जयपुर. राजस्थान में जलदाय विभाग की स्थापना के बाद पहली बार बड़े बदलाव की तैयारी शुरु हो गई है. भजनलाल सरकार PHED में इस बदलाव को नए राजस्थान के नए प्रशासनिक समीकरणों के अनुसार तैयार कर रही है. ‘जल जीवन मिशन’ योजना में हर घर नल से जल के साथ साथ पेयजल की सभी बड़ी और छोटी योजनाओं का जिम्मा नए सिरे से गठित किया जा रहा है. जलदाय मंत्री ने 25 हजार कर्मचारियों की भर्ती का दावा किया है.
राजस्थान में नए जिलों के गठन के बाद प्रशासनिक समीकरण बदल चुके हैं. नए प्रशासनिक समीकरणों के हिसाब से नए सिरे से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. जलदाय विभाग की ओर से अब पूरे महकमे की कैडर रिस्ट्रक्चरिंग की जा रही है. नए जिलों के साथ साथ विभाग के विस्तार और वित्तीय एवं प्रशासनिक मजबूती की जरूरत के अनुसार नए पद सृजित किए गए हैं. वित्त विभाग से मिली मंजूरी के अनुसार जलदाय विभाग में तीन नए मुख्य अभियंताओं के पद सृजित किए जा रहे हैं.
अब 8 मुख्य अभियंताओं की जगह 11 मुख्य अभियंता होंगे
कैडर रिस्ट्रक्चरिंग के नए मॉडल में पहली बार अब सचिवालय में भी मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी को प्रशासनिक पद की जिम्मेदारी दी जाएगी. मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव के नाम से नया पद सृजित किया गया है. वहीं उदयपुर संभाग के बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उदयपुर संभाग की परियोजनाओं के लिए नए मुख्य अभियंता का पद सृजित किया गया है. वहीं अब जायका पोषित परियोजनाओं के संचालन के लिए मुख्य अभियंता जायका परियोजना सृजित किया गया है. वित्त विभाग की मंजूरी के आदेशानुसार जलदाय विभाग में अब 8 मुख्य अभियंताओं की जगह कुल 11 मुख्य अभियंताओं के पद हो गए हैं.
अधीक्षण अभियंताओं पदों को 85 से बढ़ाकर 130 किया
जलदाय एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के अनुसार सरकार जलदाय विभाग के कैडर रिस्ट्रक्चरिंग व्यवस्था में इंजीनियर्स के साथ साथ अन्य पदों की संख्या में बढ़ोतरी करने जा रही है. इसके तहत जहां अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पदों को 29 से बढ़ाकर 39 कर दिया गया है. वहीं अधीक्षण अभियंताओं पदों को भी 85 से बढ़ाकर 130 कर दिया गया है. अधिशाषी अभियंताओं की संख्या को 472 से बढ़ाकर 490 कर दिया गया है.
सहायक अभियंता के 1671 पदों पर कैंची चलाते हुए 1595 तक समेटा
प्रशासनिक पदों की सीटों की संख्या में जितनी बढ़ोतरी की गई है सरकार ने उतने ही सहायक अभियंता के पदों पर कैंची चला दी है. सहायक अभियंता के 1671 पदों पर कैंची चलाते हुए 1595 पर ला दिया है. लेकिन कनिष्ठ अभियंताओं के पदों में 57 सीटों की बढ़ोतरी कर दी है. नए कैडर रिस्ट्रक्चर के अनुसार अब पाली, बांसवाड़ा, सीकर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, झालावाड़, श्रीगंगानगर और जैसलमेर में भी अतिरिक्त मुख्य अभियंता अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. सरकार की ओर से नए जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था के अनुसार अधिकारी-कर्मचारियों का जो खाका तैयार किया गया है उसमें 76 प्रशासनिक सीटों में बढ़ोतरी करने के बाद बड़ी संख्या में तकनीकी कर्मचारी और प्रशासनिक कर्मचारी की नियुक्ति की जानी है.
ट्यूबवैल और ड्रिलिंग यूनिट को भूजल विभाग के अधीन किया जाएगा
विभाग में एक और बड़ा बदलाव यह किया जा रहा है कि अब ट्यूबवैल और ड्रिलिंग यूनिट को भूजल विभाग के अधीन किया जा रहा है. भूजल विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ही नए सिरे से ट्यूबवैल और हैंडपंपों को लगाने की व्यवस्था हो सकेगी. सभी व्यवस्थाओं को सुनियोजित करने के लिए सरकार ने नए पदों पर भर्ती करने के साथ साथ समय आने पर पदों में कमी करने का फॉर्मूला भी तैयार किया गया है.
नए इंजीनियरों के पदों पर भी भर्ती की जा रही है
बहरहाल पांच साल पहले राजस्थान में जहां सिर्फ दस लाख पेयजल कनेक्शन के आंकड़े थे वहीं अब हर घर नल से जल योजना के तहत इस वर्ष के अंत तक ये आंकड़ा करीब एक करोड़ दस लाख घरों को पेयजल कनेक्शन तक बढ़ाना है. इसके लिए जलदाय मंत्री ने पच्चीस हजार कर्मचारियों की भर्ती का दावा किया है. वहीं बड़ी संख्या में रिक्त पड़े पदों को भरने के साथ साथ नए इंजीनियरों के पदों पर भी भर्ती की जा रही है. कैडर रिस्ट्रक्चरिंग व्यवस्था को आगामी समय में पेयजल योजनाओं के सही संचालन और संधारण की जरूरत के अनुसार किया जा रहा है. राज्य सरकार जल्द ही डीपीसी की लिस्ट जारी होने के साथ ही नई कैडर रिस्ट्रक्चरिंग व्यवस्था के अनुसार विभाग का पुनर्गठन करने की घोषणा कर सकती है.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news, Water supplyFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 10:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed