रात में खुली पति की नींद पत्नी से मांगी ये चीज थाने पहुंच गई 6 बच्चों की मां
रात में खुली पति की नींद पत्नी से मांगी ये चीज थाने पहुंच गई 6 बच्चों की मां
गुजरात के नादियाड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मजदूरी करने वाली एक शख्स ने मामूली विवाद पर अपनी पत्नी का नाक काट दिया. पत्नी के पुलिस कंप्लेन के बाद उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. हालांकि, उसे बचा लिया गया है. पति और पत्नी दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अहमदाबाद: गुजरात में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. खेड़ा जिले के नाडियाड के रहने वाले 46 साल के शख्स ने ने शुक्रवार रात को कथित तौर पर अपनी पत्नी की नाक चाकू से काट दी. बताया जा रहा है कि आधी रात को उसने अपनी पत्नी से पानी मांगी तो उसने देने से इंकार कर दिया. अमदावदी दरवाजा के पास संतराम सेवा मंदिर सिंधी चाल में रहने वाली 44 साल की भामरी भील ने पुलिस एफआईआर में बताया कि वह मंदिर ट्रस्ट में हाउसकीपिंग वर्कर के तौर पर काम करती है और उसके छह बच्चे हैं. उसका पति राजू भील दिहाड़ी मजदूर है.
भामरी ने पुलिस को आगे बताया कि वह शुक्रवार रात देर से काम से लौटी थी. घर आकर वह सो गई. आधी रात को राजू ने उसे जगाया और एक गिलास पानी लाने को कहा. उसने पानी देने मना करते हुए कहा कि अपनी प्यास बुझाने के लिए उसे खुद ही पानी लाना चाहिए. इतना सुनते ही राजू उसपर भड़क गया और गाली देने लगा. बच्चियां पास में सोई थीं तो मैंने गाली का विरोध किया. इसपर वह और भी भड़क उठा और पीटना शुरू कर दिया.
बेटियों ने बचाया
भामरी ने बताया कि जैसे ही उसने प्रतिकार किया तो वह चाकू लेकर आया और उसकी नाक पर हमला कर दिया. नाक कटने की वजह से बहुत खून बहने लगा और वह दर्द से चीखने लगी. इस सब के दौरान बेटियां भी जाग गईं. उन्होंने अपनी मां को अपने पिता से बचाया.
डर भाग गया पति
पुलिस ने बताया कि हंगामा होते ही राजू भाग गया. भामरी को नाडियाड सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी नाक पर गंभीर घाव का इलाज चल रहा है. अस्पताल में एक मेडिको-लीगल केस दर्ज किया गया, जिसके बाद नाडियाड टाउन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जान देने के लिए खा ली जहर
पुलिस ने राजू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत चोट पहुंचाने, गंभीर चोट पहुंचाने और शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में एक केस दर्ज किया है. डर से राजू ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Tags: GujaratFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 12:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed