मेरी मंगेतर ही तो है! शादी से पहले लड़की हुई प्रेगनेंट शख्स हो गया अरेस्ट
मेरी मंगेतर ही तो है! शादी से पहले लड़की हुई प्रेगनेंट शख्स हो गया अरेस्ट
Maharashtra News: महाराष्ट्र पुलिस ने इस शख्स पर एक्शन लिया. दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी है. इसी बीच लड़का और लड़की में नजदीकियां बढ़ी और उनके बीच संबंध बन गए. ऐसे में लड़की के प्रेगनेंट होते ही पुलिस ने इस युवक को अरेस्ट कर लिया है.
Maharashtra News: लड़का-लड़की के बीच सगाई के बाद मिलना जुलना आज के दौर में आम बात है. अक्सर शादी से पहले युवक और युवती मेल-जोल बढ़कर एक दूसरे के बारे में सबकुछ जान लेना चाहते हैं. कई बार देखा गया है कि इस दौरान उनके बीच नजदीकियां भी काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं फिर कुछ ऐसा हो जाता है, जो शादी से पहले बिल्कुल नहीं होना चाहिए. महाराष्ट्र के जलगांव में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें सगाई के बाद अपनी होने वाली पत्नी से शारीरिक संबंध बनाकर युवक बुरी तरह फंस गया. मंगेतर प्रेगनेंट हो गई और वो अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है.
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि यह लड़का दिल अपनी रिश्तेदारी में चाचा की बेटी को दे बैठा. शुरुआत में इस रिश्ते का काफी विरोध हुआ लेकिन जैसे-तैसे बात बन गई और दोनों की सगाई भी हो गई. शादी से पहले ही दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए. जिसके चलते लड़की गर्भवति हो गई. मामला प्रशासन के सामने आया और इस लड़के को अरेस्ट कर लिया गया है. अब मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिरी ऐसा क्या हुआ जो शख्स को अरेस्ट ही कर लिया गया. दोनों की सगाई तो पहले ही हो गई है. अगर शादी से पहले लड़की प्रेगनेंट हो गई है तो फिर इसमें एफआईआर दर्ज कर युवक को अरेस्ट करने का क्या मतलब बनता है.
क्यों हुई शख्स की गिरफ्तारी?
दरअसल, लड़का और लड़की दोनों ही नाबालिग हैं. जब अस्पताल में लड़की की मेडिकल जांच हुई तो उसकी उम्र पर भी गौर किया गया. ऐसे में नाबालिग होने की पुष्टि होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने ही पुलिस को इस घटना से अवगत करा दिया. ऐसे में पुलिस की तरफ से यह एक्शन लिया गया. पीएसआई संतोष पवार पुलिस इंस्पेक्टर पवन देसले के मार्गदर्शन में मामले की जांच कर रहे हैं. लड़के ने लड़की के घर में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. इस दौरान लड़की प्रेगनेंट हो गई. लड़के के नाबालिग होने के कारण उसपर यह एक्शन लिया गया है.
Tags: Maharashtra News, Maharashtra PoliceFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 11:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed