नैनीताल के ग्रामीणों का अब सांपों से डर होगा कम जानें हल्द्वानी जू एंड सफारी वन विभाग की पहल
नैनीताल के ग्रामीणों का अब सांपों से डर होगा कम जानें हल्द्वानी जू एंड सफारी वन विभाग की पहल
उत्तराखंड के जंगलों में गर्मी और बरसात के दौरान अक्सर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का अक्सर सांपों से आमना-सामना होता है. वहीं, हल्द्वानी जू एंड सफारी वन विभाग की टीम की तरफ से नैनीताल जिले के अलग-अलग गांवों में जाकर सांप से निपटने की जानकारी दी जाती है, ताकि किसी को कोई नुकसान न हो.
(रिपोर्ट- हिमांशु जोशी)
नैनीताल. उत्तराखंड के जंगलों में गर्मी और बरसात के दौरान अक्सर सांप देखने को मिल जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का अक्सर इन सांपों से आमना-सामना होता है. डर की वजह से यह लोग या तो सांप को मार देते हैं या फिर सांप के काटे जाने पर सही जानकारी नहीं होने से जान गंवा देते हैं. इसको देखते हुए हल्द्वानी जू एंड सफारी वन विभाग की टीम की तरफ से नैनीताल जिले के अलग-अलग गांवों में जाकर सांप से निपटने की जानकारी दी जाती है. इसमें किस तरह के सांप नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में पाए जाते हैं, कौन से सांप ज्यादा जहरीले या कम जहरीले होते हैं, सांप के काटने के कितने समय तक इंसान जीवित रहता है, काटे जाने पर किस तरह उपचार करना चाहिए, ये सभी जानकारी सेमिनार के दौरान ग्रामीणों को दी गई.
वन विभाग के मुख्य प्रवक्ता जिज्ञांशु डोलिया ने सेमिनार में ग्रामीणों को नैनीताल में पाए जाने वाले सांपों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुनिया में सांप की 3800 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से लगभग 300 प्रजातियां भारत में देखने को मिल जाएंगी. इसके बाद उन्होंने पाइथन, हिमालयन ट्रिंकेट और रैट स्नेक से वहां मौजूद लोगों को रूबरू करवाया और उनके बारे में जानकारी दी.
उत्तराखंड जैव प्रोद्योगिकी परिषद के प्रभारी सुमित पुरोहित ने बताया कि ऐसे अवेयरनेस प्रोग्राम से काफी जानकारी हासिल होती है. यह प्रोग्राम अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहद जरूरी हैं.
जिले के लोग यहां से ले सकते हैं अधिक जानकारी
पटवाडांगर के नजदीकी बल्दियाखान वन विभाग केंद्र पर जाकर किसी भी तरह की जानकारी ली जा सकती है. इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में सांप की ज्यादा जानकारी या सांप पकड़ने के लिए इस नंबर 9412958922 पर संपर्क किया जा सकता है.
वहीं, सांपों की ज्यादा जानकारी के लिए www.indiansnakes.org की वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा अपने मोबाइल के प्लेस्टोर से सरपेंट ऐप (Serpent Application) भी डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि सांप के काटने पर नैनीताल के नजदीकी बीडी पांडे अस्पताल का रुख करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Nainital news, Nainital tourist places, SnakeFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 12:31 IST