जिस होटल में थे शिवसेना के बागी विधायक उसमें फर्जी नाम से ठहरने के आरोप में 2 गिरफ्तार

गोवा के जिस होटल में शिवसेना के बागी विधायक रूके हुए थे, उसी में ठहरने के लिए फर्जी नामों का इस्तेमाल करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जिस होटल में थे शिवसेना के बागी विधायक उसमें फर्जी नाम से ठहरने के आरोप में 2 गिरफ्तार
पणजी. गोवा के जिस होटल में शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए थे, उसी होटल में फर्जी नाम से रूकने के लिए दो लोगों को गोवा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पणजी पुलिस के एक निरीक्षक ने बताया कि दो व्यक्ति झूठे नामों के साथ गोवा के होटल में एक दिन रुके थे. उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एनडीटीवी डॉटकॉम की एक खबर के मुताबिक गोवा पुलिस ने शनिवार को राज्य के डोना पाउला में एक स्टार होटल में कथित तौर पर झूठी पहचान बताकर ठहरने के आरोप में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया. इसी होटल में महाराष्ट्र के बागी विधायक ठहरे हुए थे. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी और कहा कि महिला एक राजनीतिक दल से जुड़ी है. फिलहाल उन्होंने आरोपी के नामों का खुलासा नहीं किया. एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस ने संभाला डिप्टी सीएम का पद पणजी पुलिस के निरीक्षक सूरज गवास ने कहा कि पकड़े गए दोनों लोग झूठे नामों के साथ एक दिन होटल में रहे और उन्हें पहचान बदलने के लिए गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का समर्थन कर रहे करीब 50 विधायकों के 29 जून को इस होटल में पहुंचने के बाद पुलिस ने होटल के चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी थी. यहां तक कि पत्रकारों को भी होटल के अंदर नहीं जाने दिया गया. एकनाथ शिंदे के दो दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद ये सभी विधायक शनिवार शाम को मुंबई के लिए रवाना हो गए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Eknath Shinde, Goa, Maharashtra, Shiv senaFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 06:59 IST