महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में खेला करने में जुटी BJP Inside Story
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में खेला करने में जुटी BJP Inside Story
Maharashtra Assembly Election News: लोकसभा चुनावों में बीजेपी को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा है. प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी अभी से इसको लेकर चौकस हो गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने खास प्लानिंग भी कर ली है.
हाइलाइट्स महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में झटके बाद बीजेपी अभी से ही हुई सतर्क विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने खास प्लान तैयार किया है जमीन पर RSS के साथ संवाद बढ़ाने पर जोर, ऑब्जर्वर नियुक्त
मुंबई. लोकसभा चुनाव में जोरदार झटका लगने के बाद महाराष्ट्र बीजेपी विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से ही सतर्क हो गई है. विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से ही सक्रिय हो गई है. बीजेपी न केवल एक्टिव हुई है, बल्कि खास प्लान पर काम भी शुरू कर दिया गया है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेताओं की अहम बैठक हुई है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में यह मीटिंग हुई है, जिसमें पीयूष गोयल भी शामिल हुए.
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में बुरे प्रदर्शन से सबक लेते हुए बीजेपी ने आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए एक बड़ा प्लान तैयार किया है. महाराष्ट्र बीजेपी के दफ्तर में आज प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक में विधानसभा चुनाव जीतने के प्लान का खाका और जीत का मंत्र दिया गया. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में शुक्रवार हुई बैठक में पीयूष गोयल, विनोद तावड़े, चंद्रशेखर बावनकुले समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे.
क्यों नीतीश के फॉर्मूले पर चलना चाहते हैं देवेंद्र फडणवीस, एक कदम पीछे हट लंबी छलांग लगाने की तैयारी तो नहीं?
सभी 48 लोकसभा क्षेत्रों में ऑब्जर्वर नियुक्त
महाराष्ट्र में आने वाले तीन महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको देखते हुए महायुति और महाविकास आघाड़ी दोनों अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. लोकसभा चुनाव में लगे बड़े झटके के बाद बीजेपी ने अभी से अपना प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है. लगातार हो रही बैठकों के बाद 14 जून को बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए एक बड़ा प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत महाराष्ट्र में सभी 48 लोकसभा सीट पर पार्टी द्वारा ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया गया. लोकसभा सीट हारी या जीती उसपर समीक्षा की जाएगी और एक महीने से भीतर ऑब्जर्वर इसकी रिपोर्ट आलाकमान को भेजेंगे.
RSS से संवाद पर जोर
बैठक में यह तय हुआ है कि पार्टी के ख़िलाफ़ बने तमाम नैरेटिव को बीजेपी तोड़ने के लिए लड़ेगी. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उस झूठे नैरेटिव की सच्चाई बताएंगे. मातृ संस्था (RSS) से स्थानीय स्तर पर संवाद करने और मतभेदों को दूर करने की कोशिश करने पर भी जोर दिया गया. राज्य में मराठा बाहुल्य क्षेत्र में MLA, MP या जनप्रतिनिधी स्थानीय लोगों से बात कर उनसे चर्चा करेंगे. साथ ही बीजेपी एक मुहिम चलाएगी, जिसका नाम होगा हम हारे नहीं…हम मन से नहीं हारे. वोट प्रतिशत और सीट में भी नहीं हारे. निगेटिव परसेप्शन से हारे जिसे काउंटर कर बाउंस बैक करेंगे. कार्यकर्ताओं को इस बाबत संदेश दिया जाएगा.
Tags: BJP, Devendra Fadnavis, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 18:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed