बचपन में शैतानी से सब थे परेशान बड़े होकर पहले इंजीनियर और फिर बने IAS अफसर
बचपन में शैतानी से सब थे परेशान बड़े होकर पहले इंजीनियर और फिर बने IAS अफसर
Aaditya Pandey UPSC Success Story: बचपन में खूब शैतान रहा बच्चा बड़ा होकर आईएएस अफसर बन गया. इसकी शैतानी का आलम यह था कि टीचर्स घर आकर माता-पिता से शिकायत कर जाते थे. कुछ ने तो मान लिया था कि यह लाइफ में कभी सीरियस नहीं हो पाएगा. हम बात कर रहे हैं आईएएस आदित्य पांडे की. जानिए उनका पूरा सफर.