ये टीचर है असली टेक्निकल गुरूजी! पढ़ाने में इस्तेमाल करते हैं निंजा टेक्निक
ये टीचर है असली टेक्निकल गुरूजी! पढ़ाने में इस्तेमाल करते हैं निंजा टेक्निक
Teacher Krishna Kumar Maddheshiya Maharajganj: आईसीटी यानी इनफॉरमेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के प्रयोग के नाम पर अधिकांश स्कूलों में एक स्मार्ट क्लास या लैब बनाकर दिखा दी जाती है. लेकिन, उनका समुचित प्रयोग नहीं होता. वहीं बैजनाथपुर के संयुक्त विद्यालय में कृष्ण कुमार मद्धेशिया बच्चों को आईसीटी के माध्यम से बढ़िया प्रशिक्षण दे रहे हैं.
Teacher’s Day Special: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के रहने वाले कृष्णा कुमार मद्धेशिया अपने टीचिंग मेथड के लिए जाने जाते हैं. बच्चों को उनकी सुविधा अनुसार पढ़ाने के लिए इनफॉरमेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) का बेहतरीन प्रयोग कर रहे हैं. टेक्निकल गैजेट और परफेक्ट ट्रेनिंग के माध्यम से कृष्णा कुमार बच्चों को प्रशिक्षित करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. अधिकांश जगहों पर सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई को लेकर स्थिति सही नहीं है. वहीं महाराजगंज जिले के बैजनाथपुर कंपोजिट विद्यालय में बिल्कुल विपरीत और सकारात्मक स्थिति दिखती है.
आईसीटी यानी इनफॉरमेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के प्रयोग के नाम पर अधिकांश स्कूलों में एक स्मार्ट क्लास या लैब बनाकर दिखा दी जाती है. लेकिन, उनका समुचित प्रयोग नहीं होता. वहीं बैजनाथपुर के संयुक्त विद्यालय में कृष्ण कुमार मद्धेशिया बच्चों को आईसीटी के माध्यम से बढ़िया प्रशिक्षण दे रहे हैं. छोटे बच्चों को पढ़ाना थोड़ा कठिन कार्य माना जाता है. लेकिन, उन्होंने इस काम को काफी स्मार्ट और एंटरटेन बना दिया है. उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान आईसीटी को लेकर काफी जागरूकता बढ़ी और इसे एक वरदान के रूप में भी माना गया.
यह भी पढ़ें- OMG: गजब है यूपी का ये बुजुर्ग; दाल-सब्जी नहीं, रोटी-चावल के साथ खाता है ये चीज
लगातार चौथी बार सम्मानित हुए कृष्णा कुमार
सहायक अध्यापक कृष्णा कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने टीचिंग करियर को बहुत ही अच्छे से बच्चों को प्रशिक्षित करने में लगाया है. उन्हें क्लास टीचिंग में आईसीटी के प्रयोग के लिए राज्य स्तर पर लगातार चार साल से सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने आईसीटी का प्रयोग कर पढ़ाई को बहुत ही इंटरेस्टिंग बनाया है. और बहुत ही सुविधाजनक रूप से बच्चों तक पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि उनके इस कार्य में विद्यालय के स्टाफ और प्रिंसिपल ने पूरी तरह से उनका सहयोग किया है. इसके अलावा उनके साथ-साथ बच्चों ने भी पूरी मेहनत से खुद को भी इंप्रूव किया है.
Tags: Hindi news, Local18, Maharajganj News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 11:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed