लोग अपनी कारों के लिए क्यों ले रहे हैं BH सीरीज का नंबर जानिए इसका फायदा
लोग अपनी कारों के लिए क्यों ले रहे हैं BH सीरीज का नंबर जानिए इसका फायदा
BH Series Number Benefits: BH सीरीज का बढ़ता क्रेज दर्शाता है कि लोग अब वाहन रजिस्ट्रेशन में अधिक लचीलापन और सुविधा की ओर ध्यान दे रहे हैं. VIP नंबरों की तरह BH सीरीज भी अब एक नया स्टेटस सिंबल बनता जा रहा है.....
रिपोर्ट- अंजू प्रजापति
रामपुर: अभी VIP नंबर प्लेट्स का क्रेज कम नहीं हुआ था कि अब बीएच (भारत-Bharat) सीरीज के नंबरों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. साल 2021 में लॉन्च की गई इस नई नंबर प्लेट सीरीज का मकसद वाहनों को पूरे भारत में कहीं भी बिना किसी राज्य की सीमा की चिंता किए चलाने की सुविधा देना है. 2024 तक रामपुर में 16 लोगों ने अपने वाहनों का BH सीरीज में रजिस्ट्रेशन कराया है जो इस बढ़ते ट्रेंड को दर्शाता है.
BH सीरीज नंबर प्लेट एक विशेष प्रकार का रजिस्ट्रेशन सिस्टम है जो उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनका बार-बार एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर होता रहता है. यह खासतौर पर केंद्र और राज्य सरकार के रक्षा बलों के कर्मियों और बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए उपयोगी है जिनका तबादला अक्सर होता है.
BH सीरीज का सबसे बड़ा फायदा यह है कि गाड़ी को पूरे भारत में कहीं भी चलाई जा सकती है और किसी भी राज्य में इसे दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होती. इस सीरीज के तहत वाहन के मालिक को हर दो साल में टैक्स भरना पड़ता है जबकि अन्य नंबरों में यह टैक्स एक बार में 15 साल के लिए लिया जाता है. BH सीरीज का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जा सकता है जिससे प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होती है.
2021 में शुरू होने के बाद से ही BH सीरीज की लोकप्रियता बढ़ी है. रामपुर में अब तक 16 लोगों ने इसका रजिस्ट्रेशन कराया है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. लोगों को यह सीरीज इसलिए भी पसंद आ रही है क्योंकि यह न केवल उन्हें राज्य की सीमाओं की बाधाओं से मुक्त करती है बल्कि उन्हें एक यूनिक और प्रीमियम पहचान भी देती है जो VIP नंबरों की तरह है.
BH सीरीज का बढ़ता क्रेज दर्शाता है कि लोग अब वाहन रजिस्ट्रेशन में अधिक लचीलापन और सुविधा की ओर ध्यान दे रहे हैं. VIP नंबरों की तरह BH सीरीज भी अब एक नया स्टेटस सिंबल बनता जा रहा है.
राजेश श्रीवास्तव, एआरटीओ प्रशासन, रामपुर के अनुसार, वीआईपी नंबरों और बीएच सीरीज का अपना-अपना अलग महत्व है. अब धीरे-धीरे बीएच सीरीज के नंबरों के रजिस्ट्रेशन में भी वृद्धि देखी जा रही है. धीरे-धीरे बीएच सीरीज नंबर लेने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. 2022 में 7 लोगों ने बीएच सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जबकि 2023 में यह संख्या बढ़कर 11 हो गई. 2024 में अब तक 16 लोग इस सीरीज के नंबर के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 19:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed