बीएड वालों के पास BHU में टीचर बनने का मौका निकली TGT PGT PRT की भर्ती

Teacher Bharti 2024 : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी और प्रिंसिपल पदों पर भर्ती निकली है. ये भर्तियां सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल, सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल और श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय में होंगी. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करना है.

बीएड वालों के पास BHU में टीचर बनने का मौका निकली TGT PGT PRT की भर्ती
Teacher Bharti 2024 : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में प्राइमरी टीचर (PRT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) व प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई निर्धारित थी. लेकिन अब इसे 19 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. अगर आप भी टीचर बनने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो अच्छा मौका है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन बीएचयू की वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर करना है. सबमिट किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट 24 जुलाई है. बीएचयू टीचर भर्ती के लिए योग्यता बीएचयू में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पद के अनुसार डीएलएड/ बीएलएड/ स्पेशल एजुकेशन/ बीएड आदि किया होना चाहिए. साथ ही सीटीईटी भी पास होना जरूरी है. उम्र सीमा की बात करें तो यह अधिकतम 30-35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 12 जुलाई 2024 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें. बीएचयू में शिक्षकों की वैकेंसी और सैलरी पद नाम वैकेंसी सैलरी प्रिंसिपल0378,800/- (78,800-2,09,200) रुपयेपीजीटी0947600/- (47600–1,51,100) रुपयेटीजीटी2944,900/- (44,900-1,42,400) रुपयेप्राइमरी टीचर0735400/- (35400-1,12,400) रुपये किन विषयों के लिए होगी शिक्षकों की भर्ती? टीजीटी शिक्षकों की भर्ती हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, उर्दू, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गृह विज्ञान, व्याकरण, ज्योतिष, वेद, संगीत, साहित्य, दर्शन, फिजिकल एजुकेशन और एग्रीकल्चर विषयों के लिए होगी. जबकि, पीजीटी शिक्षकों की भर्ती हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, इतिहास, दर्शन, फिजिकल एजुकेशन और फिजिक्स विषयों के लिए होगी. आवेदन शुल्क ग्रुप ए कैटेगरी के पदों के लिए अनारक्षित, EWS और ओबीसी आवेदकों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क चुकाना होगा. जबकि ग्रुप बी कैटेगरी के पदों के लिए इन्हें 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी/एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है. यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें  ये भी पढ़ें  India Post Office GDS Vacancy : 44 हजार ग्रामीण डाक सेवक की निकली भर्ती, 10वीं पास के लिए नौकरी का गोल्डेन चांस UP Police Constable Exam Date : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट का नोटिस वायरल, UPPBPB ने किया अलर्ट Tags: Banaras Hindu University, Government jobs, Government teacher jobFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 19:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed