झीरम का हिसाब पूरा! शिंदे के दौर में चुप रही दिल्ली शाह की टीम ने लिया बदला
Naxal Hidma News: झीरम घाटी नरसंहार के मास्टरमाइंड माडवी हिड़मा की मुठभेड़ में मौत ने 2013 की काली रात की पीड़ा को एक निर्णायक मोड़ दिया है. सुरक्षा बलों की रणनीति और केंद्र की दृढ़ इच्छा से यह कार्रवाई संभव हुई. इसके पीछे देश के गृहमंत्री अमित शाह की सोच है जिन्होंने देश को नक्सलवाद मुक्त करने की कसम खा रखी है.