थोड़ा इधर-उधर होता तो राजद 9 सीटों पर आ जाता कांग्रेस महज 3 पर सिमट जाती
थोड़ा इधर-उधर होता तो राजद 9 सीटों पर आ जाता कांग्रेस महज 3 पर सिमट जाती
Bihar Election Result 2025 : बिहार चुनाव 2025 के नतीजों में जहां एक तरफ एनडीए ने रिकॉर्ड बहुमत से सत्ता में वापसी की, वहीं दूसरी तरफ मैदान पर ऐसी दर्जनों सीटें रहीं जहां जीत-हार का फैसला बेहद कम अंतर का रहा. महागठबंधन की 35 में से 22 सीटें तो बेहद काटे की टक्कर में निकलीं, और कई उम्मीदवार महज एक हजार के भीतर का अंतर लेकर सदन पहुंचे. यह चुनाव सीटों के लिहाज से भले बड़े आंकड़े वाला हो पर असल कहानी वहीं है जहां 200, 500 या 900 वोटों ने किस्मत का पासा पलटा. लिस्ट आगे देखिए.