कैसे M4 ने पाक को किया बेनकाब अमेरिकी हथियारों का रोना UN में क्या रोया था

M4 CARBINE IN JAMMU KASHMIR: पाकिस्तान ने भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए आतंकियों को ट्रेनिंग, पैसा और हाईटेक हथियार दिए. उन हथियारों से आतंकियों ने कई मासूमों की जान ली. अफगानिस्तान में छोड़े गए अमेरिकी हथियार देख उसकी बांछे खिल गई थी. अमेरिकी हाईटेक हथियार वह जम्मू कश्मीर में आतंकियों को भेज सकेगा. ऐसा हुआ भी. लेकिन पाक का हिसाब तब बिगड़ गया जब वही हथियार बलूच विद्रोहियों और TTP को भी मिल गए. अब पाकिस्तान सुरक्षाबलों को उन्हीं हथियारों ने परेशान कर रखा है.

कैसे M4 ने पाक को किया बेनकाब  अमेरिकी हथियारों का रोना UN में क्या रोया था