कपल ने रेलवे स्टेशन को बना दिया OYO सबके सामने करने लगे अश्लील हरकत
रेलवे स्टेशन पर कपल की अश्लील हरकतों का वीडियो वायरल हुआ है. इसे pyare.raja.904 इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर नाराजगी जताई है. लोगों ने कहा है कि कपल को किसी बाता की कोई परवाह नहीं है.
