Paralympics: कितने खेलों में हिस्‍सा ले रहा है भारत कितनी महिलाएं हैं शामिल

General Knowledge, Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक गेम्‍स शुरू हो चुके हैं. पैरालंपिक से भारत को काफी आशाएं हैं. कई बार यूपीएससी, यूपीपीएससी जैसी परीक्षाओं में खेल से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं, तो आप भी जान लीजिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें.

Paralympics: कितने खेलों में हिस्‍सा ले रहा है भारत कितनी महिलाएं हैं शामिल
General Knowledge, Paris Paralympics 2024: आज से पेरिस पैरालंपिक की शुरुआत हो गई है. ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्‍त को हुई. इस खेल में भारत भी हिस्‍सा ले रहा है. अक्‍सर यूपीएससी (UPSC), एमपीपीएससी (MPPSC), यूपीपीएससी (UPPSC) समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के जनरल नॉलेज में खेल से जुड़े भी सवाल पूछे जाते हैं. कई बार उम्‍मीदवार इन सवालों के जवाब नहीं दे पाते, जिससे उनके नंबर्स कट जाते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब, जो इन परीक्षाओं में आपके काम आ सकते हैं? पेरिस में पैरालंपिक कहां हो रहे हैं? जवाब-पेरिस पैरालंपिक का आयोजन प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में हो रहा है. पेरिस पैरालंपिक में कितने देश भाग लेते हैं? जवाब- पेरिस पैरालंपिक में कुल 167 देश हिस्‍सा ले रहे हैं. कब से कब तक चलेगा पेरिस पैरालंपिक? जवाब- पेरिस पैरालंपिक 28 अगस्‍त से 9 सितंबर तक चलेगा. पेरिस पैरालंपिक में कितने खेलों में भाग ले रहा है भारत? जवाब-भारत पेरिस पैरालंपिक में कुल 12 खेलों में हिस्‍सा लेगा. भारत के दल में कुल कितने सदस्‍य हैं? जवाब-पेरिस पैरालंपिक के भारतीय दल में कुल 179 सदस्‍य हैं, इसमें 77 टीम अधिकारी हैं. 9 चिकित्‍सा अधिकारी व 9 अन्‍य अधिकारी शामिल हैं. भारत ने पेरिस पैरालंपिक में कितने खिलाड़ी भेजें हैं? जवाब- भारत ने पेरिस पैरालंपिक में कुल 84 खिलाड़ियों को भेजा है, जो कि अब तक का सबसे बड़ा दल है. पेरिस पैरालंपिक में भारत की टीम में कितनी महिला खिलाड़ी हैं? जवाब-भारत की पेरिस पैरालंपिक टीम में कुल 32 महिलाएं हैं बाकी 52 पुरुष खिलाड़ी हैं. पिछले पैरालंपिक में भारत ने कितने पदक जीते थे? जवाब-भारत ने वर्ष 2021 के टोक्‍यो पैरालंपिक में कुल 19 पदक जीते थे, जिसमें पांच गोल्‍ड, आठ सिल्‍वर और छह कांस्‍य पदक शामिल थे. Tags: Paralympic Games, Paralympics 2020, Tokyo Paralympic, Tokyo Paralympics 2020, Tokyo Paralympics 2021, UPSCFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 12:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed