हांफ रहे नल पानी पहुंच से कोसों दूर बढ़ती तपिश में गिरा पाठा का जलस्तर

चित्रकूट के पाठा क्षेत्र में सदियों से गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या है. सरकार कई योजना लेकर आई लेकिन यहां के लोगों तक वह योजना पहुंच न सकी. यहां के लोग आज भी बैलगाड़ी से कोसों दूर जाकर पीने का पानी लेकर आते हैं.

हांफ रहे नल पानी पहुंच से कोसों दूर बढ़ती तपिश में गिरा पाठा का जलस्तर
विकाश कुमार/ चित्रकूट : यूपी का चित्रकूट पाठा क्षेत्र हमेशा पानी की समस्याओं से जूझता रहा है. ऐसे में गर्मी में ये समस्या और भी ज्यादा विकराल हो जाती है. गर्मी के शुरुआती दौर में ही पाठा के तालाब, कुएं सुख जाते हैं. हैंडपंपो पानी देना बंद कर देते है. ऐसे में ग्रामीण बूंद बूंद के लिए यहां वहां भटकते हैं. हालांकि प्रशासनिक अमला पूर्व की भांति पानी की समस्या से लोगो को निजात दिलाने की सिर्फ बात ही कर रहा है. आपको बता दें कि चित्रकूट के मानिकपुर तहसील के अंतर्गत गोपीपुर गांव में पानी की समस्या का जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर बयां कर रही है. यह जो मार्मिक तस्वीर आप देख रहे है यह तस्वीर चित्रकूट के मानिकपुर विकास खण्ड के पाठा कहलाने वाले गांव गोपीपुर गांव की है.  इस गांव में पेयजल की समस्या इतनी विकराल है कि लोग सूरज की पहली किरण निकलते ही अपना घर छोड़कर पानी के एक- एक बूंद के लिए भटकते दिख जाएंगे. यहां पर लोग पानी की तलाश में अपनी अपनी बैलगाड़ी लेकर गांव से दूर पानी की तलाश में निकल जाते हैं. गांव में लगे है आधा दर्जन खराब हैंडपंप  बता दें कि इस गांव में आधा दर्जन से ज्यादा हैंडपंप हैं. जिसमे से कुछ हैंडपंपो से तीन या चार बाल्टी पानी ही निकलता है. जिसके बाद गांव के ग्रामीण पानी की तलाश में गांव से कोशो दूर अपनी बैलगाड़ी या पैदल से पानी की तलाश में निकल जाते है. आलम यह है कि इस गांव में पानी की समस्या के चलते गांव के युवाओं की शादी भी नहीं हो पा रही है.  गांव की कई महिलाएं तो पानी की समस्या के चलते अपने पति का छोड़कर चली गई है. कोसों दूर बैलगाड़ी से पानी लाने जाते हैं लोग  वही गांव के सुरेंद्र, माला देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में पानी की समस्या इतनी है कि लोगों को कोसों दूर अपनी बैलगाड़ी या पैदल चलकर पानी के लिए जाना पड़ता है. गांव में हर घर नल योजना के पानी के लिए पाइप लगा दिए गए हैं. लेकिन उसमें कभी-कभी पानी आता है. गांव में कुछ दूर आगे जाने के बाद चला कि गांव के कई ऐसे लोग हैं, जिनका पूरा दिन पानी की तलाश में खत्म हो जाता है. यहां ये पानी की समस्या कोई नई नहीं है. सदियों से इस क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं. इस समस्या की वजह से गांव के बहुत से लड़के कुंवारे हैं. डीपीआरओ बोले टैंकर के माध्यम से भेजा जाएगा पानी वहीं पानी की समस्या के बारे में जिला पंचायतराज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही प्रशासन की तरफ से टैंकर से पानी की सप्लाई शुरू करवा दी गई है. गर्मी शुरू होते ही पाठा क्षेत्र में पानी का लेवल काफी नीचे चला जाता है. हालांकि हर घर योजना के तहत सभी गांव के मुहाने तक पाइपलाइन बिछा दिए गए हैं. जल्द ही कार्य पूरा करके सभी गांव में पानी की सप्लाई भी शुरू कर दी जाएगी. जिससे आने वाले समय में पानी की समस्या दूर हो जाएगी. उन्होंने लोकल 18 से बातचीत में कहा आपके द्वारा गोपीपुर गांव में पानी की समस्या बताई गई है. हमारे द्वारा वहा अब टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई चालू करवा दी जाएगी. Tags: Chitrakoot News, Local18FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 15:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed