1989 का वो कांड जिसमें मंत्री की बेटी हो गई थी किडनैप CBI को अब कामयाबी
1989 का वह दर्दनाक किस्सा, जो एक मंत्री की बेटी के अपहरण से शुरू हुआ था और जिसने देश की राजनीति में भूचाल ला दिया था, आज फिर से जिंदा हो गया है लेकिन इस बार डर के कारण नहीं, बल्कि इंसाफ की उम्मीद के कारण. वक्त का पहिया घूमा है, और अब बारी गुनाहगारों के हिसाब चुकाने की है.