प्लेन में वापस घुसने लगी महिला सिक्योरिटी ऑफिसर ने रोका तो हाथ ही काट खाया
प्लेन में वापस घुसने लगी महिला सिक्योरिटी ऑफिसर ने रोका तो हाथ ही काट खाया
Lucknow News : लखनऊ के ज्वाइंट सीपी कुलहरि ने कहा कि महिला की मानसिक स्थिति अस्थिर है या नहीं, यह मेडिकल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. जानिए पूरा मामला विस्तार से
लखनऊ : लखनऊ एयरपोर्ट पर उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक महिला ने विमान में वापस जाने की कोशिश की. महिला को ऐसा करते देख जब सुरक्षा अधिकारी ने उसे रोकने की कोशिश की, तो महिला ने उल्टा उन पर हमला ही कर दिया. महिला ने उस सुरक्षा अधिकारी का हाथ ही काट खाया. हालांकि महिला को विमान क्रू और अन्य यात्रियों से दुर्व्यवहार करने के चलते विमान से नीचे उतार दिया गया. पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसकी मानसिक हालत की भी जांच कराई जा रही है.
यह घटना मुंबई जाने वाली अकासा एयर की फ्लाइट में हुई. लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि के अनुसार, महिला विमान में लगातार अन्य यात्रियों से झगड़ा कर रही थी. जब यात्रियों ने चालक दल से शिकायत की और महिला यात्री को विमान से उतार दिया गया तो हंगामा मच गया. उसने जाने से इनकार कर दिया और जबरन विमान में प्रवेश करने की कोशिश की.
महिला को ऐसा करते देख जब सुरक्षा गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की, तो महिला ने उसके हाथ को काट लिया. इसके बाद उसने एयरलाइन की महिला कर्मचारियों द्वारा मौके पर बुलाई गई पुलिस को सौंप दिया.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुलहरि ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी. इस मामले में भारतीय दंड संहिता धारा 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है. लखनऊ के ज्वाइंट सीपी कुलहरि ने कहा कि महिला की मानसिक स्थिति अस्थिर है या नहीं, यह मेडिकल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
Tags: Lucknow Airport, Lucknow news, Lucknow PoliceFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 18:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed