हरियाणा के दंगल में आज से बसपा दिखाएगी दमखम बुआ-भतीजे की जोड़ी झोकेगी ताकत

Haryana Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथ मैदान में उतरी बसपा बुधवार से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रही है . पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनद आज से 3 अक्टूबर तक धुंआधार रैलियां करेंगे.

हरियाणा के दंगल में आज से बसपा दिखाएगी दमखम बुआ-भतीजे की जोड़ी झोकेगी ताकत
हाइलाइट्स हरियाणा के चुनावी दंगल में बसपा भी दमखम दिखाएगी आकाश आनंद तीन अक्टूबर तक तूफानी दौरे पर रहेंगे दिल्ली/लखनऊ. हरियाणा के चुनावी दंगल में बसपा भी दमखम दिखाएगी. बुधवार से नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद तीन अक्टूबर तक तूफानी दौरे पर रहेंगे. वहीं 25 सितंबर से बसपा चीफ मायावती की जनसभाएं शुरू होंगी. बसपा ग़ठबंधन के जरिये चुनावी मैदान में उतरी है. इस दौरान सभाओं के साथ चौपालों के जरिये भी समीकरण साधे जाएंगे. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं. यहां करीब साढ़े चार साल तक बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार चलाने वाली जेजेपी इस बार आजाद समाज पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन ने प्रदेश में 85 प्रत्याशी उतारे हैं, इसमें जेजेपी के 69 और आजाद समाज पार्टी ने 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं आईएनएलडी-बीएसपी गठबंधन ने 88 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इसमें आईएनएलडी के 51 प्रत्याशी चुनाव लड़े रहे हैं. वहीं बसपा ने हरियाणा की 37 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. इसके अलावा कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने के कारण आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा भी निर्दलीय और छोटे दलों के सहारे कई प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. आकाश आनंद की ताबड़तोड़ रैलियां – 18 सितंबर सुबह 11 बजे जगाधरी में जनसभा. 2 बजे से शाम तक रादौर में चौपाल कार्यक्रम – 19 सितंबर सुबह 11बजे नारायणगढ़ में जनसभा. 2 बजे से शाम तक सढौरा चौपाल कार्यक्रम – 20 सितंबर सुबह 11बजे असंध जनसभा 2 बजे से शाम तक इंद्री चौपाल कार्यक्रम -21 सितंबर सुबह 11 बजे कलायत में जनसभा. 2 बजे से शाम तक रादौर चौपाल कार्यक्रम 22 सितंबर सोहना सुबह 11 बजे जनसभा. 2 बजे अटेली एक बड़ा कार्यक्रम -23 सितंबर पूरा दिन सोहना चौपाल कार्यक्रम -28 सितंबर सुबह सढौरा चौपाल कार्यक्रम दोपहर से शाम तक रादौर चौपाल कार्यक्रम -2 अक्टूबर अटेली पूरा दिन चौपाल – 3 अक्टूबर नारनौंदह जनसभा मायावती के कार्यक्रम – 25 सितंबर उचाना अनाज मंडी जिला जींद में जनसभा – 27 सितंबर पृथला जिला फरीदाबाद में जनसभा -30 सितंबर असंध जिला करनाल में जनसभा -1 अक्टूबर जगाधरी जिला यमुनानगर में जनसभा Tags: BSP Leader Mayawati, Haryana election 2024FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 11:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed