मायावती का ऐलान हरियाणा में गठबंधन तो बाकी राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेगी BSP

UP Politics: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हुए बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मायावती ने हरियाणा में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने का ऐलान किया. साथ ही कहा कि जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखण्ड और दिल्ली में पार्टी अकेले ही मैदान में उतरेगी.

मायावती का ऐलान हरियाणा में गठबंधन तो बाकी राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेगी BSP
हाइलाइट्स मायावती ने कहा कि पार्टी हरियाणा में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी जबकि अन्य चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी लखनऊ. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी भी प्रत्याशी उतारेगी. बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बापसा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसका ऐलान किया. मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों से हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखण्ड और दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को मजबूती और दमदारी से लड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी हरियाणा में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी, जबकि अन्य राज्यों में अकेले ही मैदान में उतरेगी. कहा जा रहा है कि पार्टी इंडियन नेशनल लोक दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रिय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि इन चुनावों में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस दोनों के खिलाफ मिलकर लड़ना है. उन्होंने सभी राज्यों के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने राज्यों में  बसपा मूवमेंट और बहुजन अस्मिता के लिए जी जान से जुट जाएं. इस दौरान उन्होंने कहा कि दलितों और बहुजनों को सिर्फ बसपा पर भरोसा करना होगा, वरना उन्हें धोखा ही मिलेगा. मायावती ने पदाधिकारियों से कहा कि कैडर के आधार पर पार्टी का जनाधार बढ़ाने का प्रयास करते रहना है, जिससे बेहतर रिजल्ट मिले. यूपी उपचुनाव पर भी चर्चा इससे पहले बैठक मेमायवती को एक बार फिर पांच साल के लिए पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया. साथ ही पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की जिम्मेदारियों को बढ़ाया गया. कई राज्यों की जिम्मेदारी सौंपने पर भी फैसला लिया गया. इसके अलावा बैठक में उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को भी लेकर चर्चा की गई. मायावती फिर चुनी गईं राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि आज एक बार फिर से बहन कुमारी मायावती को पार्टी का 5 साल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारी के तौर पर काम करने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इस बात का प्रस्ताव रखा था जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी पांच राज्यों के चुनाव में भाग लेगी. हरियाणा में वह गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी जगहों पर अकेले चुनाव लड़ेगी Tags: BSP chief Mayawati, Haryana election 2024, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 15:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed