तेजस्वी कसम खाएं कि वह भ्रष्टाचारी नहीं दिलीप जायसवाल करेंगे करप्शन का खुलासा

Patna News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव को खुला चैलेंज देते हुए आरजेडी के घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा किया है. दिलीप जायसवाल में कहा है कि दो महीनों में घोटाले का पर्दाफाश करूंगा.

तेजस्वी कसम खाएं कि वह भ्रष्टाचारी नहीं दिलीप जायसवाल करेंगे करप्शन का खुलासा
हाइलाइट्स आरजेडी के घोटाले का दो महीने में पर्दाफाश करने का दिलीप जायसवाल का दावा. बिहार बीजेपी अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल का तेजस्वी यादव को खुला चैलेंज. पटना. बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है और राजनीतिक दलों के बीच तल्खी और आरोप प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान देते हुए आरजेडी के घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा किया है. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि अगले एक से दो महीने के भीतर ही आरजेडी शासन में हुए घोटाले का पर्दाफाश करेंगे. दिलीप जायसवाल ने कहा तेजस्वी कसम खाएं कि भ्रष्टाचारी नहीं- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव कसम खाएं कि वो भ्रष्टाचारी नहीं हैं. दिलीप जयसवाल ने राज्य में पुल गिरने की घटनाओं पर सरकार को दोषी ठहराने पर तेजस्वी को खुला चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी मंदिर में चलकर मेरे साथ कसम खाएं कि वह भ्रष्टाचारी नहीं हैं. चारा घोटाला से लेकर इधर क्या-क्या घोटाला किये, अपने मंत्रिमंडल में उन सभी का खुलासा करूंगा. राजस्व विभाग में चलती थी आरजेडी की दुकान भूमि सुधार और राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने आरजेडी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि राजस्व विभाग में आरजेडी की बड़ी दुकानदारी चलती थी. उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री आलोक मेहता की फाइल को मुख्यमंत्री ने रोका था. राजस्व विभाग में राजद की बड़ी दुकानदारी चली थी. राजद में पापी कौन नहीं है, पहले तलाश कीजिए जाकर. इन सभी भ्रष्टाचारियों को बोलने का हक नहीं है. इन लोगों ने किसी को भी लूटने से छोड़ा नहीं है. जमीन सर्वे में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी नपेंगे राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने जमीन सर्वे में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर सख्ती बरती है. दिलीप जायसवाल ने कहा की कोई भी अधिकारी अगर फर्जीवाड़ा करते हुए पकड़े गए तो उन पर सख्त कारवाई की जाएगी. बिहार में काफी दशकों से जमीन का बंटवारा सरकार के सामने नहीं आया है. जिनकी जमीनों के कागजात नहीं हैं उन्हें कागजात तैयार करने के लिए समय दिया जाएगा. जमीन पर जिसका कब्जा होगा और जो जानकारी मिलेगी, उसे जमीन का मालिक माना जाएगा. बाद में अगर विवाद होता है तो लोगों को कोर्ट में जाने का मौका मिलेगा. Tags: Bihar News, Bihar politics, RJD leader Tejaswi YadavFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 15:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed