लोकसभा चुनावल 2024 में सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय जनता पार्टी- बीजेपी को हुआ है. 2019 में 303 सीट जीतने वाली बीजेपी इस बार महज 240 सीटों पर सिमट गई. निश्चित ही चुनाव परिणाम बीजेपी के लिए चौंकाने वाले हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा फैजाबाद सीट को लेकर है. फैजाबाद लोकसभा सीट में ही भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या आती है और इस साल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तथा भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की चर्चा भारत ही नहीं पूरी दुनिया में हुई.
राम मंदिर के निर्माण का सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. दशकों से चला आ रहा राम मंदिर का मुद्दा मोदी सरकार में ही हल हो सका. राम मंदिर निर्माण के श्रेय को लेते हुए बीजेपी ही नहीं आम आदमी भी इस बात को लेकर आश्वस्त था कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करेगी और खासकर फैजाबाद तथा आसपास की सीटों पर तो बीजेपी की जीत पक्की है. लेकिन 4 जून को आए नतीजों से सभी के कयास उलट कर रख दिए.
फैजाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लगातार दो बार के सांसद लल्लू सिंह को 54,567 वोटों से हरा दिया. अवेधश प्रसाद को 5,54,289 और लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी के सचिदानंद पांडेय को 46,407 वोट मिले. वे तीसरे स्थान पर रहे.
अपनी जीत पर अवधेश प्रसाद कहते हैं- “भारतीय जनता पार्टी देशभर में भगवान राम के नाम पर वोट मांग रही थी और भगवान राम ने ही भारतीय जनता पार्टी को अयोध्या से बाहर कर दिया और मुझे भारी मतों से जीतकर भेजा है.”
अवधेश प्रसाद ने कहा, “यह कौन-सी बात होती है कि जो राम को लाए हैं उनको वोट दिया जाए. राम को कोई लाया है भला! राम तो बहुत पहले ही आ चुके थे.”
Tags: Ayodhya News, Faizabad lok sabha election, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 13:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed